देश दुनिया

google searched recipe pani puri jalebi during lockdown google india report | लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या? | recipe – News in Hindi

लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?

लॉकडाउन में गूगल पर कई तरह की रेसिपी सर्च की जा रही है.

लॉकडाउन (Lockdown) में गूगल (Google) सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी (Recipes) केक, समोसा, जलेबी, मोमोज, ढोकला, पानीपुरी, डोसा, पनीर और चॉकलेट केक (Chocolate cake) है.

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) के कारण भारत में लॉकडाउन (Lockdown) का फेस 3 चालू हो गया है. लॉकडाउन के कारण लोग बेशक रेस्त्रां, होटल और पार्टीज का मजा नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन इंटरनेट पर कई तरह की जायकेदार रेसिपी को खोज रहे हैं. गूगल इंडिया (Google India) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, हाल के कुछ महीनों में ‘व्यंजनों’ की कुल खोज में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

इन रेसिपी की सर्च में हुआ कई गुणा इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार गूगल सर्च में डालगोना कॉफी की सर्च में 5000% का इजाफा हुआ है. वहीं, चिकन मोमोज की सर्च में 4350%, मैंगो आइसक्रीम रेसिपी सर्च में 3250% का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी के मुताबिक, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी केक, समोसा, जलेबी, मोमोज, ढोकला, पानीपुरी, डोसा, पनीर और चॉकलेट केक थे.

रिपोर्ट ने यह बताया गया है कि अप्रैल के दौरान कोरोनो वायरस (COVID-19) भारत में तीसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला विषय था. अप्रैल में सबसे अधिक खोज हित वाला राज्य मेघालय है, जिसके बाद त्रिपुरा और गोवा हैं.शीर्ष ट्रेंडिंग खोजों में शामिल हैं ये टॉपिक

रेसिपी के अलावा पिछले एक महीने में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में कोरोना वायरस 5000% , कोरोना वायरस वायरस की रोकथाम 2300% से ज्यादा लोगों ने सर्च किया.

लॉकडाउन में ई पास कैसे प्राप्त करें?
रिपोर्ट के मुताबिक, 11 अप्रैल के बाद ‘लॉकडाउन के लिए नए दिशा-निर्देश’ और ‘लॉकडाउन में ई पास कैसे प्राप्त करें’ इसको सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

इस तरह के खाने को लोग कर रहे हैं मिस

गूगल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग जंक फूड और रोड साइड फूड को मिस कर रहे हैं. खासकर वो लोग जंक फूड को ज्यादा मिस कर रहे हैं जो ज्यादातर बाहर के खाने पर ही निर्भर थे.

ये भी पढ़ेंः-

कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फूड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 4:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button