Lockdown: migrant special train में गूंजी किलकारी, परिवार में दो पीढ़ी से नहीं हुआ था बच्चा-Woman went out for treatment of paralyzed husband, police recovered money from woman, Vi Dio viral, Santakbirnagar, Uttar Pradesh… | azamgarh – News in Hindi
महिला ने ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया
गुजरात से आजमगढ़ लौट रही एक महिला ने स्पेशल श्रमिक ट्रेन (Special Migrant Train) में बच्ची (Baby Birth in Train) को जन्म दिया है. इस परिवार में पिछले दो पीढ़ी से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ था.
ट्रेन में सवार महिलाओं ने कराया प्रसव
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव रहने वाले दीनानाथ रोजी-रोटी के लिए सूरत में परिवार के साथ रहते थे. उसकी पत्नी गभर्वती थी और उनका नौवां माह चल रहा था. इसी बीच लाॅक डाउन हो गया. लॉकडाउन के चलते बृहस्पतिवार को सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में वह अपनी गर्भवती पत्नी चंद्रकला को लेकर आ रहा था. चलती ट्रेन में देर रात भूसावल के समीप ट्रेन में ही चंद्रकला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. ट्रेन के हमारे कोच में बैठी महिलाएं आगे आईं और उसकी नार्मल डिलीवरी होने में मदद की.
बच्ची के जन्म महिलाओं ने गाए सोहरपति दीनानाथ ने बताया कि चलती ट्रेन में ही चंद्रकला ने एक बेटी को जन्म दिया. देर शाम ट्रेन जब आजमगढ़ पहुंची तो अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद जच्चा और बच्चा को एम्बुलेंस से जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे घर भेज दिया. महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल ने बताया कि चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया था लेकिन दोनों में से किसी को कोई समस्या नहीं है.
दो पीढ़ी बाद उनके घर में बेटी पैदा हुई: बच्ची की दादी
घर पहुंचने पर बच्ची को देखकर परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. घर पर परिवार और पास पड़ोस के लोगों ने खुशियां मनाई और महिलाओं ने सोहर भी गाया. बच्ची की दादी का कहना है कि दो पीढ़ी बाद उनके घर में बेटी पैदा हुई.
ये भी पढ़ें: अमेठी: आग में झुलस मां और दो बेटों की मौत, Lockdown में गुजरात में फंसा पति
तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के ससुर का Corona Sample नोएडा लैब से खोया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 1:38 PM IST