अहमदाबाद में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, पुलिस पर पथराव करने वाले 8 लोग हिरासत में-Police Use Tear Gas as Residents Pelt Stones in Ahmedabad After Stricter Coronavirus Lockdown | nation – News in Hindi


घटनास्थल की तस्वीर
पुलिस ने पथराव (Stone pelting) करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
8 लोग हिरासत में
ये घटना अहमदाबाद की शाहपुर इलाके की है. पुलिस को हंगामा कर पथराव करने वालों पर नियंत्रण करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि अब हालात नियंत्रण में है. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. पत्थरबाजी के बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
लॉकडाउन में सख्तीलॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अहमदाबाद में सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती थीं, लेकिन 7 मई से 15 मई तक केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी. जैसे ही यह आदेश जारी हुआ, लोग सब्जी, किराने का सामान और दूध खरीदने के लिए दौड़ पड़े. एक साथ भारी संख्या में लोगों के निकलने के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया और पेट्रोल पंपों पर भी लंबी कतारें लग गईं.
लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए हैं. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने एम्स (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को अहमदाबाद भेजा है. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है. उन्होंने कहा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को गुजरात के दौरे के लिए भेज दिया है ताकि मृत्युदर कम करने में राज्य की मदद की जा सके.’
ये भी पढ़ें:-
वॉट्सऐप के जरिये होगा यूपी के स्कूलों में एडमिशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय डॉक्टर और नर्सों के लिए खुशखबरी! ग्रीन कार्ड देने की तैयारी में है US
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 10:49 AM IST