लोगों की चहलकदमी के देखते हुए रिसाली निगम ने किया बाजारों का सेनेटाईजेशन
भिलाई। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण के दरमियान केन्द्र शासन द्वारा एडवाजरी जारी किये जाने तथा राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के गाइडलाईन के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, दुर्ग के द्वारा रियायत की घोषणा के बाद कुछ अनाधिकृत दुकानों को भी छूट प्रदान किये जाने से लोगो की चहल कदमी के मद्दे नजर नगर पालिक निगम, रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर रिसाली निगम के चिन्हांकित हाट बाजारों, व्यापारी प्रतिष्ठानों एवं सार्वजानिक जगहों पर निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा युद्ध स्तर पर सैनेटाइजेशन कराये जा रहें है। इसी कडी में कल रिसाली निगम के वार्ड क्र. 60 एवं वार्ड क्र. 61 के देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों का जिसमें आजाद मार्केट रिसाली, धनोरा रोड तथा टंकी मरोदा एवं स्टेशन मरोदा के बीच स्थित मदिरा दुकानों का वृहत स्तर पर सैनेटाइजेशन कराया गया। साथ ही साथ वार्ड क्र. 61 में आजाद मार्केट रिसाली के सभी दुकानों तथा कृष्णा टॉकिज रोड रिसाली के दुकानों का भी सैनेटाइजेशन किया गया । इसके अतिरिक्त रिसाली निगम के आयुक्त श्री सर्वे के निर्देश पर स्वास्थ्य अमला द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों, एटीएम स्थलों, पीडीएस भवनों, सार्वजनिक सुलभ शौचालयों एवं सार्वजानिक स्थलों के साथ-साथ नगर पालिक निगम रिसाली कार्यालय का भी सैनेटाइजेशन किया गया । रिसाली के जनप्रतिनिधियों के मांग पर आज रिसाली स्वास्थ्य अमला द्वारा ढोल चैक, मिलपारा, हरिजन मोहल्ला रिसाली बस्ती एवं स्वास्थ्य विभाग निगम रिसाली का सैनेटाइजेशन एवं रिसाली बस्ती के नालियों में ब्लीचिंग पावडर का छि?काव किया गया। रिसाली निगम के अन्य वार्डो के व्यापारिक प्रतिष्ठनों एवं सार्वजनिक स्थलों का सैनेटाइजेशन पूर्व की भांति निरंतर जारी रहेगा।