डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण हेतु घरों में किया जा रहा है टेमीफास् का वितरण,

नालियों की सफाई के बाद चुना व ब्लीचिंग का किया जा रहा छिड़काव
भिलाई। निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के वार्डों के क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फॉगिंग कार्य में जुटे हुए हैं तथा मच्छर उन्मूलन के लिए घरों में टेमीफास् वितरण कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा के 300 से अधिक घरों में टेमीफास् का वितरण किया गया इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी वितरण किया जा रहा है!
निगम प्रशासन लोगों से अपील की है कि बरसात के पानी को विभिन्न पात्रों में जमा न होने दें, आसपास स्वच्छता बनाए रखें, निगम द्वारा बांटे जा रहे टेमीफास् को बच्चों से दूर रखें, इसका उपयोग ऐसे जमा पानी में करें जहां पर डेंगू का लार्वा उत्पन्न होने की संभावना हो, पेयजल आदि में इसका उपयोग नहीं किया जाना है, अपने घर के आसपास के टायर, गमला आदि पात्रों में पानी जमा न होने दें! कूलर के पानी को प्रतिदिन नियमित रूप से परिवर्तन करें और आवश्यकता होने पर टेमीफास् का दो बूंद डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए उपयोग करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरजाली का उपयोग करें, डेंगू का लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी केंद्र में संपर्क कर चिकित्सीय जांच कराएं!
मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग कार्य जारी है तथा मच्छरों को समाप्त करने के लिए मेलाथियान दवाई का स्प्रे किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु आज वार्ड 25 के घरों में टेमिफॅास की बॉटल का वितरण किया गया तथा नालियों की सफाई करके चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार आदि से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए वार्डों में घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीन टैबलेट बांटने के साथ ही बताया जा रहा है कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीये ताकि किसी प्रकार से जलजनित बीमार न हो। जोन 03 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आरपी तिवारी ने बताया पानी का जमाव वाले स्थान पर मच्छरों का प्रकोप न बड़े इसे रोकने मलेरिया व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है तथा डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास् का उपयोग किया जा रहा है! हैंड स्प्रे व व्हीकल माउंटेन वाहन के माध्यम से धुआं छोड़कर फॉगिंग किया जा रहा है। संतोषी पारा क्षेत्र के घरों में तथा आस पास के वार्ड क्षेत्रों में मैलाथियान स्प्रे का छिड़काव किया गया। निगम की टीम ने वार्ड 25 संतोषी पारा क्षेत्र के रामानंद किराना के पास, सरकार कैफे, केशव मेमोरियल स्कूल के पास, जय स्तंभ के पास, मितानीन निवास गली में, माता मंदिर के पास, वार्ड 21 पीयूश स्टेश्नरी, गुरूद्वारा गली, सुलभ शौचालय, नहर किनारे, तेलगु मोहल्ला, आंगनबाड़ी के पास, वार्ड 28 क्रांति चौक के पास, नरेन्द्र किराना के पास, वर्मा आटा चक्की के पास मच्छर उन्मूलन के तहत दवाई का छिड़काव किए!