देश दुनिया

Home minister amit shah writes to west bengal CM mamata banerjee on migrant laborers issue | प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता को लिखी चिट्ठी, कहा- बंगाल सरकार सहयोग नहीं कर रही | nation – News in Hindi

प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता को लिखी चिट्ठी, कहा- बंगाल सरकार सहयोग नहीं कर रही 3096106

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को चिट्ठी लिखी है.

नई दिल्ली. प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजने को लेकर देश भर में चल रही कवायद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है. इसमें पूछा गया है कि प्रवासियों को ट्रेन से घर वापस जाने में मदद क्यों नहीं की जा रही है. ममता को शाह की चिट्ठी में कहा गया है कि अन्य राज्यों की तरह बंगल में फंसे प्रवासी भी अपने घर वापस जाने की इच्छा रखते हैं. इससे मुझे दुख होता है कि पश्चिम बंगाल सरकार इस संबंध में सहयोग नहीं कर रही है. कहा गया कि पश्चिम बंगाल ट्रेन की आवाजाही के लिए अपेक्षित अनुमति नहीं दे रहा है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 9:56 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button