देश दुनिया

More than 500 Coronavirus cases in Malegaon Maharashtra | महाराष्ट्र के मालेगांव में 500 कोरोना केस, 1 दिन में आए 49 मामले | maharashtra – News in Hindi

महाराष्ट्र के मालेगांव में 500 कोरोना केस, 1 दिन में आए 49 मामले

मालेगांव. महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित मालेगांव (Malegaon) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 500 मामले हो चुके हैं. शनिवार को यहां 49 नये मामले सामने आए. शुक्रवार शाम के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 731 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,063 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण से आज 37 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 731 हो गयी है. मुंबई में अभी तक 11,967 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 462 लोगों को संक्रमण से मौत हुई है.

बता दें देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है वहीं संक्रमण के कुल मामले भी 60,000 तक पहुंच गए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 59662 कोरोना के मामले थे जिसमें से 39834 एक्टिव केस, 17846 लोग ठीक हो चुके हैं, 1981 की मौत और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश जा चुका है. कोरोना के चलते देश में बीते 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. कुल मरीजों में 111 मरीज विदेशी नागरिक हैं.

शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 1887, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 59, बिहार 571, चंडीगढ़ 150, छत्तीसगढ़ 59, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 6318, गोवा 7, गुजरात 74,02, हरियाणा 647, जम्मू-कश्मीर 823, झारखंड 132, कर्नाटक 753, केरल 503, लद्दाख 42, मध्य प्रदेश 3341, महाराष्ट्र में 19,061, मणिपुर 2, मेघालय 12, मिजोरम 1, ओडिशा 271, पुड्डुचेरी 9, पंजाब 1731, राजस्थान 3579, तमिलनाडु 6009, उत्तराखंड 63, उत्तर प्रदेश 3214 और पश्चिम बंगाल में 1678 मामले सामने आए हैं,

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 9:26 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button