IMD ने बताया गिलगित-बाल्टिस्तान के मौसम का हाल, ऐसे तिलमिलाया पाकिस्तान | imd includes pok gilgit baltistan weather report to its bulletin pakistan rejects | pakistan – News in Hindi
आईएमडी के मुताबिक, पीओके के शहर गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पीओके के शहर गिलगित (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan) और मुजफ्फराबाद आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं. आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन में 9 सबडिवीजन हैं.
उत्तर-पश्चिम डिवीजन में आते हैं पीओके के शहर
आईएमडी के मुताबिक, पीओके के शहर गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन के तहत आते हैं. आईएमडी की उत्तर-पश्चिम डिवीजन में 9 सबडिवीजन हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-चंडीगढ़-हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शामिल हैं.
Comprehensive weather report from across the entire territory of India. Click on the link for complete weather report. https://t.co/owMyKfURdD pic.twitter.com/63Efu375VY
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) May 8, 2020
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘पिछले साल भारत की ओर से जारी किए गए तथाकथित राजनीतिक नक्शे की तरह ही यह कदम भी पूरी तरह से अवैध, वास्तविकता के विपरीत और यूएनएससी के प्रस्तावों का उल्लंघन है. यह भारत का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है. पाकिस्तान भारत के इस वेदर बुलेटिन को खारिज करता है.’
#Pakistan rejects Indian move for “inclusion” of Azad Jammu and Kashmir & Gilgit-Baltistan in Indian TV weather bulletin. This is another mischievous Indian action in support of a spurious claim and further evidence of India’s irresponsible behaviour.
????https://t.co/0AeTzHT3zf pic.twitter.com/Ai6HlTWp82
— Spokesperson ???????? MoFA (@ForeignOfficePk) May 8, 2020
हालांकि, IMD के डायरेक्टर-जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘IMD पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए वेदर बुलेटिन जारी करता रहा है. हम बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह भारत का हिस्सा है.’
पाकिस्तान ने छेड़ा कश्मीर राग
इस वेदर बुलेटिन के बहाने एकबार फिर पाकिस्तान ने कश्मीर राग छेड़ा है. पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा है, ‘एकतरफा और गैरकानूनी कदमों से भारत जम्मू-कश्मीर के ‘विवादित’ स्टेटस को बदल नहीं सकता है. कश्मीर की यही पहचान वैश्विक समुदाय और संयुक्त राष्ट्र के सामने भी है. पाकिस्तान भारत से अपील करता है कि इस तरह के निराधार दावों से बचें.’
ये भी पढ़ें: धरती पर इस ‘जन्नत’ के बारे में जानते हैं आप, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पाकिस्तान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 9:33 AM IST