देश दुनिया

भारत में कोरोना के 100 दिन पूरे, दुनिया से हालत बेहतर पर मई के आंकड़ों ने डराया – 100 days of Corona in India, better than the world, but the figures of May frightened | nation – News in Hindi

भारत में कोरोना के 100 दिन पूरे, दुनिया से हालत बेहतर पर मई के आंकड़ों ने डराया

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59,662 हो गई है.

8 मई तक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है और मृतकों की संख्या 2000 के आंकड़े को छूने वाली है.

नई दिल्ली. भारत में 8 मई को कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. 30 जनवरी को केरल (Kerala) के तृश्शूर में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से एक मेडिकल छात्र लौटा था उस वक्त किसी ने अंदाजा भी लगाया था कि हालात इस कदर बिगड़ जाएंगे. छात्र को बुखार और गले में सूजन की शिकायत थी. जांच के बाद छात्र में SARS-Cov2 के लिए टेस्ट पॉजिटिव (Test positive) आया. इसके भारत (India) के हालात दिनों दिन खराब होते गए. 8 मई तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है और मृतकों की संख्या 2000 के आंकड़े को छूने वाली है. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि भारत में इस महामारी ने अब खतरनाक रूप ले लिया है.

पहले केस की रिपोर्ट आने के बाद के 30 दिनों पर नजर दौड़ाएं तो हालात काफी सामान्य दिखाई दे रहे थे. इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना का असर देश के अन्य राज्यों में भी दिखाई देने लगा. पहले 50 दिनों की बात करें तो भारत में 200 से भी कम कोरोना संक्रमित मरीज थे. अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया और मई में भारत में हर दिन 2000 से ज्यादा केस दर्ज किए जाने लगे.

भारत की तुलना अगर दुनिया के अन्य देशों से करें तो हालात भले ही बेहतर दिखाई दें लेकिन पिछले एक हफ्ते के हालात ने भारत की चिंता जरूर बढ़ा दी है. अमेरिका की बात करें तो यहां पर 21 मई को पहला केस रिपोर्ट किया गया था. फरवरी के आखिर तक अमेरिका में 68 केस दर्ज किए गए लेकिन मार्च तक आते आते अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख के आंकड़े को भी पार कर गई. 8 मई तक अमेरिका को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,17,175 हो चुकी है जब​कि 78,198 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति बताता रहा कोरोना को मामूली बुखार तब तक संक्रमण से मर गए 10000 लोगइसी तरह ब्रिटेन को देखें तो यहां पर पहला केस भारत से एक दिन बाद 31 को मिला था. फरवरी के आखिर तक ब्रिटेन में केवल 23 केस दर्ज किए गए. मार्च तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हजार के पार कर गई. जब​कि 8 मई तक यह आंकड़ा 2,11,364 तक पहुंच गया जबकि मरने वालों की संख्या 31,241 हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें :- 7 दिन में बदल गई भारत में कोरोना की तस्वीर, 23 हजार नए केस, 811 की मौत

मई में कोरोना का कहर भारत को कर रहा परेशान
मई का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से भारत के लिए खतरनाक होता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है, जिसमें से 23 हजार नए केस पिछले सात दिन में सामने आए हैं. बता दें कि 30 अप्रैल तक कुल कंर्फम केस 33 हजार के करीब थे. कोरोना से देश में होने वाली मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार को परेशानी में डालना शुरू कर दिया है. 30 अप्रैल तक पूरे देश में 1075 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी जबकि अभी ये आकड़ा 1886 तक पहुंच गया है. बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button