स्कूटी से गांजा का तस्करी करते 2 युवक पुलिस की गिरफ्त में, 60 हजार का गांजा बरामद

सबका संदेश (08.05.2020) कोंडागाँव । पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनंत राम साहू के निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में गांजा तस्करो के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.05.2020 को उप निरी. कैलास केसरवानी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाइवे 30 से 2 गांजा तस्कर बिना नम्बर की जुपिटर स्कूटी से गांजा की तस्करी के लिए जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है। कोण्डागांव पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर बिना नम्बर के स्कूटी सहित अंतर्राज्यीय तस्कर महेन्द्र कुंजाम, पिता हिरालाल कुंजाम, उम्र 21 वर्ष जाति गोड, ग्राम जैसाकर्रा थाना चारामा व नोमन कुमार तुर्रे उर्फ लोमू, पिता हरिराम तुर्रे, उम्र 20 वर्ष, जाति महार, ग्राम दल्लीराजहरा, थाना दल्लीराजहरा को कुल गांजा 12.440 किलो, अनुमानित मूल्य 60 हजार रूपये सहित पकडकर जप्ती किया गया है। आरोपीगण का यह कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट अतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।