देश दुनिया

Karnataka Standalone Clubs Boarding Hotels and Bars can sell existing stock of alcohol | कर्नाटक के होटल, बार और क्लब्स में आज से 17 मई तक बिक सकेगी शराब, सरकार ने रखी यह शर्त | nation – News in Hindi

इस राज्य में होटल, बार और क्लब्स में आज से 17 मई तक बिक सकेगी शराब, सरकार ने रखी यह शर्त

कर्नाटक में शराब के दाम भी बढ़ा दिये गए हैं.

कर्नाटक में संक्रमण नियंत्रण के लिए पाबंदी वाले इलाकों को छोड़ बाकी जगहों पर शराब की दुकानें सुबह सात से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

स्टेसी परेरा
बेंगलुरु. 
कोरोना वायरस (Coronavirus)के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन (Lockdown In India )के बीच कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने फैसला किया है कि आज यानी 9 मई से 17 मई तक राज्य में शराब की बिक्री की जा सकेगी हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. स्टैंडअलोन क्लब्स, बोर्डिंग होटल्स और बार एमआरपी पर शराब (आईएमएफएल और बीयर) का मौजूदा स्टॉक बेच सकते हैं.इसके लिए सुबह 9 से शाम सात बजे तक बिक्री की जा सकेगी. हालांकि कोई भी बार, होटल या क्लब्स में रुक नहीं सकता. खरीदने वाले को शराब साथ ले जानी होगी.

आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत ज्यादा
बता दें कर्नाटक में लॉकडाउन फेज 3 के पहले दिन यानी सोमवार को 45 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी. इसके बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार को 197 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी. वहीं कर्नाटक सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत ज्यादा करने का बुधवार को फैसला किया. सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपायों के तहत शराब की दुकान खोलने पर लगी रोक उठाने के दो दिन बाद इस पर आबकारी शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके.बजट में भी शराब पर आबकारी शुल्क छह प्रतिशत बढाया गया था. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सरकार के यह जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ‘हमने आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है. यह बजट में की गयी वृद्धि के अतिरिक्त है.’ उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी एक दो दिन में प्रभावी होगी क्योंकि सामान पर इसका ठप्पा लगाने और अन्य प्रक्रियाओं में कुछ समय लगता है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 7:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button