24 घंटे में 3390 नए कोरोना केस, 1373 मरीज हुए ठीक, कुल मामले 56,342 | health ministry says total covid 19 cases in india is 56342 and 1886 total deaths as on 8 may | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/coronavirus1-2.jpg)
![24 घंटे में 3390 नए कोरोना केस, 1373 मरीज हुए ठीक, कुल मामले 56,342 24 घंटे में 3390 नए कोरोना केस, 1373 मरीज हुए ठीक, कुल मामले 56,342](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/coronavirus1-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले.
देश में अब तक 16540 मरीज कोविड 19 (Covid 19) से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. देश में हर तीन में से एक मरीज ठीक हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं. साथ ही देश में 1886 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक 16540 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
In the last 24 hours, there were 3390 new COVID19 positive cases and 1273 recoveries. The recovery percentage is now 29.36%. Till now, 16,540 patients have been cured and 37,916 patients are under active medical supervision: Lav Agrawal, Jt Secy, Health Ministry pic.twitter.com/Qp0ZVUEzAN
— ANI (@ANI) May 8, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कोरोना वायरस से ठीक होने की दर बढ़कर 29.36 फीसदी हो गई है. देश में हर 3 में से एक मरीज ठीक हो रहा है. देश के 216 जिलों में कोई केस नहीं आया है. 42 जिलों में 28 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है.
In 29 districts no new cases have been detected in the last 21 days. In 36 districts no new cases have been detected in the last 14 days. In 46 districts no new cases have been detected in the last 7 days: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry
— ANI (@ANI) May 8, 2020
वहीं 29 जिले ऐसे हैं जहां 21 दिन से कोविड 19 का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं 46 जिलों में 7 दिन से कोई नया केस नहीं आया.
A revised list of red, orange and green zones will be circulated to the States soon after the analysis of data: Lav Agrawal, Jt Secy, Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/9IeoaiShry
— ANI (@ANI) May 8, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि डाटा का विश्लेषण करने के बाद जल्द ही राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची सौंपी जाएगी.
यह भी पढ़ें: NGT ने एलजी पॉलिमर्स को दिया नोटिस, 50 करोड़ रुपये जमा करने के दिए निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 4:20 PM IST