देश दुनिया

24 घंटे में 3390 नए कोरोना केस, 1373 मरीज हुए ठीक, कुल मामले 56,342 | health ministry says total covid 19 cases in india is 56342 and 1886 total deaths as on 8 may | nation – News in Hindi

24 घंटे में 3390 नए कोरोना केस, 1373 मरीज हुए ठीक, कुल मामले 56,342

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले.

देश में अब तक 16540 मरीज कोविड 19 (Covid 19) से पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. देश में हर तीन में से एक मरीज ठीक हो रहा है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 3390 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 103 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में 24 घंटे में 1373 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस समय कोविड 19 के 37916 एक्टिव केस हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं. साथ ही देश में 1886 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक 16540 मरीज पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं.

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कोरोना वायरस से ठीक होने की दर बढ़कर 29.36 फीसदी हो गई है. देश में हर 3 में से एक मरीज ठीक हो रहा है. देश के 216 जिलों में कोई केस नहीं आया है. 42 जिलों में 28 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है.

 

वहीं 29 जिले ऐसे हैं जहां 21 दिन से कोविड 19 का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं 46 जिलों में 7 दिन से कोई नया केस नहीं आया.

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि डाटा का विश्‍लेषण करने के बाद जल्‍द ही राज्‍यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़ें: NGT ने एलजी पॉलिमर्स को दिया नोटिस, 50 करोड़ रुपये जमा करने के दिए निर्देश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 4:20 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button