देश दुनिया

देश में हर 3 में से 1 कोरोना मरीज हो रहा है ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 29.36% | 16540 people recovered from covid 19 recovery rate is 29.36% | nation – News in Hindi

बड़ी राहत: देश में हर 3 में से 1 कोरोना मरीज हो रहा है ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 29.36%

कोरोना वायरस से ठीक हो रहे लोग.

देश में अब तक 16,540 लोग कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1373 लोग ठीक हुए हैं.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का प्रसार पिछले कुछ दिनों में बढ़ गया है. अब तक देश में कोविड 19 (Covid 19) के 56,342 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में 1886 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि राहत की खबर यह है कि देश में हर 3 में से 1 मरीज ठीक हो रहा है. अब तक देश में 16540 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं इससे ठीक होने की दर (Recovery rate) बढ़कर 29.36 फीसदी हो गई है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 3390 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 103 लोगों की मौत हुई है.

 

वहीं देश में 24 घंटे में 1373 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस समय कोविड 19 के 37916 एक्टिव केस हैं.

देश के 216 जिलों में कोई केस नहीं आया है. 42 जिलों में 28 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है. 29 जिले ऐसे हैं जहां 21 दिन से कोविड 19 का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं 46 जिलों में 7 दिन से कोई नया केस नहीं आया.

यह भी पढ़़ें: कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद अब बंद हुआ सेबी का हेडक्वार्टर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 4:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button