गुजरात: स्वामी ने कहा- कोरोना की स्थिति तभी सुधरेगी, जब CM बदलेगा; सुझाया यह नाम | Subramanian Swamy says Gujarat can be stabilised for Coronavirus Casualty numbers only if Anandibehn Patel returns as CM | ahmedabad – News in Hindi
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर में दी प्रतिक्रिया.
गुजरात (Gujarat) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid 19) के 390 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर शुक्रवार को 7,403 हो गए.
बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर शुक्रवार को 7,403 हो गए. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इसी दौरान 24 संक्रमित लोगों की मौत से मृतक संख्या भी बढ़कर 449 हो गई.
Gujarat can be stabilised for Coronavirus Casualty numbers only if Anandibehn Patel returns as CM
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 8, 2020
उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 5,082 लोगों का अभी इलाज जारी है और अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की सलाह- देश में हर साल हो 15 दिन का लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 10:21 PM IST