देश दुनिया

RSS से जुड़े श्रमिक संगठन BMS ने कहा- फंसे मजदूरों का घर पहुंचना सुनिश्चित करे केंद्र सरकार- RSS linked labor organization BMS said Central government should ensure trapped laborers reach home | nation – News in Hindi

RSS से जुड़े श्रमिक संगठन BMS ने कहा- फंसे मजदूरों का घर पहुंचना सुनिश्चित करे केंद्र सरकार

फंसे मजदूरों का घर पहुंचना सुनिश्चित करे सरकार: बीएमएस (फाइल फोटो)

संगठन ने कहा कि केंद्र सरकार (central government) इस संदर्भ में दिल्ली, केरल और तेलंगाना की राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये कुछ कदमों का पालन कर सकती है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े श्रमिक संगठन बीएमएस ने केंद्र सरकार से सभी फंसे मजदूरों का घर पहुंचना सुनिश्चित करे. BMS ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वित्तीय सहायता देने तथा खाड़ी देशों से लौट रहे लोगों का पुनर्वास करने की व्यवस्था करने की केंद्र सरकार से शुक्रवार को मांग की.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) से जुड़ी भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिये ज्ञापन में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सामने आयी ज्वलंत दिक्कतों का मुद्दा उठाया. बीएमएस ने कहा, ‘रोजगार पर संकट गहरा रहा है.

प्रवासी कामगार बंकरों में कैद हैं और भारी दिक्कतों से गुजर रहे हैं. लंबे समय से लॉकडाउन के कारण गतिविधियां बंद हो गयी हैं और रोजगार का भी नुकसान हुआ है.’

संगठन ने कामगारों की दिक्कतें दूर करने के लिये सरकार को विभिन्न क्षेत्रों को लेकर सुझाव दिये. संगठन ने कहा कि केंद्र सरकार इस संदर्भ में दिल्ली, केरल और तेलंगाना की राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये कुछ कदमों का पालन कर सकती है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 11:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button