गुजरात में इस जगह 5 साल पहले आ गया था कोरोना, अब लोगों के लिए बना सेल्फी प्वाइंट | gujarat banaskantha hotel corona covid-19 lockdown | nation – News in Hindi
गुजरात में होटल कोरोना 2015 में बनाई गई थी. (फाइल फोटो)
गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा में एक होटल का नाम कोरोना (Corona) है. इस होटल को 2015 में बनाया गया था और तभी इसका नाम कोरोना रखा गया था.
दरअसल, गुजरात के बनासकांठा में एक होटल का नाम कोरोना है. इस होटल को 2015 में बनाया गया था और तभी इसका नाम कोरोना रखा गया था. कोरोना नाम से यह होटल नासकांठा में राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद अमीरगढ़ में मौजूद है. लेकिन अब कोरोना वायरस महासंकट में इसका नाम देखकर लोग चौंक रहे हैं.
2015 में बना था ये होटल
बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल ये होटल बंद है. लेकिन कोरोना नाम के चलते लोगों के लिए ये होटल सेल्फी प्वाइंट बन गया है. लोग इस होटल के सामने खड़े होकर तस्वीरें ले रहे हैं. होटल कोरोना के मालिक बरकतभाई उत्तर गुजरात के ही सिद्धपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने 2015 में इसे बनवाया था. हालांकि उस दौरान होटल कोरोना के नाम से कोई नहीं चौंकता थागुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नए केस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर शुक्रवार को 7,403 हो गए. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इसी दौरान 24 संक्रमित लोगों की मौत से मृतक संख्या भी बढ़कर 449 हो गई. उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 5,082 लोगों का अभी इलाज जारी है और अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.
ये भी पढ़ें-
आनंदीबेन बनें CM, तभी गुजरात में कोरोना से मौत की संख्या स्थिर होगी: स्वामी
MP और UP के बाद अब गुजरात बदलेगा श्रम कानून, कंपनियों को मिलेगी छूट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 10:33 PM IST