केरल में शुक्रवार को आया कोरोना का 1 नया केस, राज्य में अब सिर्फ 16 मरीज | 16 coronavirus patients in kerala | nation – News in Hindi
केरल में कोरोना वायरस का एक ही नया केस सामने आया.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि राज्य में अब 2 महीने बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में शुक्रवार को संक्रमण का एक मामला सामने आया जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि दस लोग उपचार के बाद ठीक हो गए.
विजयन ने कहा, ‘अब दो महीने बाद (संक्रमण का दूसरा दौर बीतने के बाद) स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. देश में कोविड-19 का पहला मामला केरल से सामने आने के सौ दिन बाद हमारे यहां पूरे विश्व की तुलना में लोग सबसे जल्दी ठीक हो रहे हैं.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण का ताजा मामला एक व्यक्ति का है जो चेन्नई से एर्णाकुलम आया था और उसे किडनी संबंधित रोग है. उन्होंने कहा, ‘ठीक हुए सभी व्यक्ति कन्नूर के हैं. राज्य में संक्रमित हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 503 है और 20,157 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 347 व्यक्ति अस्पताल में हैं.’देश में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था जब चीन के वुहान से त्रिशूर लौटे चिकित्सा के एक छात्र में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. केरल में संक्रमण का दूसरा दौर मार्च में आया था जब एक परिवार के तीन सदस्य इटली से लौटे थे. विजयन ने कहा, ‘संक्रमण तीसरी बार न फैले इसके प्रति सावधान रहने की जरूरत है. यदि ऐसा होता भी है तो हम मुकाबले के लिए तैयार हैं.’
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस केस के लिए SC ने तय की फैसले की तारीख, उमा-आडवाणी हैं आरोपी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 9:19 PM IST