देश दुनिया

मजदूर, रेहड़ी चलाने वाले और खोमचा लगाने वाले जरूरतमंद लोगों को इस संगठन ने 10 लाख खाने के पैकेट बांटे – this ngo named rahi Distributed One Million Packets Of Food To Help The Needy | business – News in Hindi

मजदूर, रेहड़ी चलाने और खोमचा लगाने वाले जरूरतमंद लोगों को इस संगठन ने 10 लाख खाने के पैकेट बांटे

मजदूर, रेहड़ी चलाने और खोमचा लगाने वाले जरूरतमंद लोगों को इस संगठन ने की मदद

रोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों, निर्माण कार्य करने वालों और रेहड़ी खोमचा लगाने वाले जरूरतमंद लोगों को 10 लाख खाने के पैकेट वितरित किये.

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया (राही) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों, निर्माण कार्य करने वालों और रेहड़ी खोमचा लगाने वाले जरूरतमंद लोगों को 10 लाख खाने के पैकेट वितरित किये. राही के वक्तव्य के अनुसार पिछले छह सप्ताह के दौरान उसने पका खाना और बिना पके राशन के 10 लाख पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किये है.

राइज अगेन्स्ट हंगर इंडिया के कार्यकारी निदेशक डोला महापात्रा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने हमारे समाज के निचले आर्थिक तबके को प्रभावित किया है. हम उन्हें भोजन तथा राशन के पैकेट प्रदान कर रहे हैं. अब तक हमने महामारी से प्रभावित लोगों को 10 लाख से अधिक पैकेट की आपूर्ति की है.

ये भी पढ़ें: पैसों की है किल्लत तो भी Credit Card से नहीं चुकाएं घर का किराया, जानिए क्यों?

संगठन ने अगले 6-8 सप्ताह में ऐसे लोगों को 15 लाख अतिरिक्त खाने व राशन के पैकेट मुहैया कराने की योजना तैयार की है. दिल्ली स्थित उद्यमी और प्रकृति ई-मोबिलिटी के संस्थापक विकास बंसल भी वंचितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये राही के साथ जुड़े हैं. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान 75 कवितायें लिखकर एक पुस्तक तैयार की है.उनका कहना है कि इस पुस्तक की बिक्री से जितनी राशि प्राप्त होगी उतनी ही राशि और मिलाकर वह गरीबों को भोजन के लिये उपलब्ध करायेंगे. राही के कार्यकारी निदेशक डोलामोहपात्र ने विकास बंसल के समर्थन के लिये उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड- 19 से प्रभावित लोगों को उनकी मदद से दस हजार खाने के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोने और चांदी के रेट में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कितने रुपए पहुंची कीमत?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 8:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button