भूपेश बघेल की सरकार ने मांग पूरी की NSUI पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान विधायक का किया धन्यवाद
छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी
भूपेश बघेल की सरकार ने मांग पूरी की NSUI पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान विधायक का किया धन्यवाद
शपथ ग्रहण समारोह में रोड निर्माण हेतु किया गया था मांग
रवि मानिकपुरी कॉलेज अध्यक्ष के द्वारा
आज मुख्य मार्ग से कॉलेज भवन तक रोड के लिए मांग पूर्ण
#धन्यवाद #पंडरिया #विधायक
पंडरिया इंदिरा गांधी महाविद्यालय के छात्रों की एक बहुत बड़ी मांग थी सड़क निर्माण की,क्योंकि बरसात के समय कॉलेज आने जाने में बहुत परेशानी होती थी बीजेपी के कार्यकाल के समय कॉलेज के सभी छात्रों ने भी इस बात को उठाया उसके बावजूद भी सड़क नहीं बन पाया था,इस पर विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपना ध्यान आकर्षित किया औऱ फिर जन-छात्र भावनाओं को ध्यान रखते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने तत्काल सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाया।
*Nsui के पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान ने बताया कि उक्त मांग को लेकर उनके द्वारा 2008 से लगतार शाशन से मांग कर रहे थे रोड निर्माण को लेकर अनगिनत आंदोलन करने के बाद भी बीजेपी शाशन में मांग पूरा नही हुवा आज कांग्रेस के विधायक ने मर्ग का निर्माण करा कर छात्रों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया
सबका संदेश में जुड़ने व रिपोर्टर बनने 9425569117