छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भाजयुमों सदस्य रंजीत सिंह ने पीएम और सांसद से पत्रकारों को भी बीमा कराये जाने और कोरोना वारिसर्य की श्रेणी में रखने की मांग

भिलाई। भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कांकेर जिला प्रभारी ठाकुर रंजीत सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से मांग की है कि इस कोरोना महामारी से लडने वाले डॉक्टर, स्टाफ, पुलिस एवं स्वास्थकर्मियों से लेकर जो देश का चौथा स्तंभ भी इस संकट के घड़ी में पल पल सही व विश्वसनीय खबरे देने का कार्य कर रहा है, केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना वारियर्स इन पत्रकारों को भी माने। जिस तरह  अन्य लोगों का बीमा किया गया है, उसी तर्ज पर मीडिया कर्मियों का भी बीमा कराया जाये, चूंकि पत्रकारिता का अपना धर्म निभाने वाले ये पत्रकार ग्राउण्ड लेबल में जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। कोरोना महामारी का मुंबई और अन्य राज्यों की तरह इन्हें भी खतरा है। ऐसे में इनके परिवार की सुरक्षा और भविष्य की चिंता करते हुए इनका बीमा कराया जाना न्याय संगत होगा। आज दिये अपने एक आवेदन में पत्रकारों का बीमा कराये जाने की मांग भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल के समक्ष रखे और इन पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स के श्रेणी में रखो जाने की मांग की। रंजीत सिंह ने बताया कि सांसद विजय बघेल को इस मांग का आवेदन देने पर विजय बघेल ने तत्काल  प्रधानमंत्री को पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखने एवं उनका भी बीमा कराये जाने के लिए पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया ।

Related Articles

Back to top button