देश दुनिया

मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हटाए गए BMC कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी | BMC commisioner Praveen Pardeshi transferred over covid 19 cases hike in mumbai | mumbai – News in Hindi

मुंबई में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, प्रवीण परदेशी का हुआ ट्रांसफर, इकबाल चहल बने BMC कमिश्‍नर

बीएमसी कमिश्‍नर पद से हटाए गए प्रवीण परदेशी की फाइल फोटो

इकबाल सिंह चहल (Iqbal singh chahal) को प्रवीण परदेशी (Praveen pardeshi) के स्‍थान पर नया बीएमसी कमिश्‍नर (BMC Commissioner) नियुक्‍त किया गया है.

नई दिल्ली. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी मुंबई (Mumbai) की हालात खासतौर से बेहद चिंताजनक हैं. इस बीच शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMS) के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी (Praveen pardeshi) को पद से हटा दिया गया है. प्रवीण परदेशी को स्‍थानांतरित करके शहरी विकास विभाग का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. इस पद पर तैनात इकबाल सिंह चहल (Iqbal singh chahal) को प्रवीण परदेशी के स्‍थान पर नया बीएमसी कमिश्‍नर नियुक्‍त किया गया है.

 

प्रवीण परदेशी के ट्रांसफर की प्रमुख वजह मुंबई में कोविड 19 के मामलों को रोकने में प्रशासन की असफलता को माना जा रहा है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1216 केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17974 हो गया है. राज्य में 43 नई मौतों के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 694 हो गया है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 207 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक यहां 3301 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई (Mumbai) में सामने आए हैं. मुंबई में 692 नए केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,219 हो गई है. मुंबई में 25 मौतों के बाद कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 437 हो गया है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद:16 मजदूरों की मौत पर रेलवे ने कहा- ड्राइवर ने हॉर्न बजाया था लेकिन…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 7:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button