मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हटाए गए BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी | BMC commisioner Praveen Pardeshi transferred over covid 19 cases hike in mumbai | mumbai – News in Hindi
बीएमसी कमिश्नर पद से हटाए गए प्रवीण परदेशी की फाइल फोटो
इकबाल सिंह चहल (Iqbal singh chahal) को प्रवीण परदेशी (Praveen pardeshi) के स्थान पर नया बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) नियुक्त किया गया है.
#Mumbai : Iqbal Singh Chahal appointed as the new commissioner of Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), Pravin Pardeshi transferred to the Urban Development department as Additional Chief Secretary. pic.twitter.com/qIbWDEKqZj
— ANI (@ANI) May 8, 2020
प्रवीण परदेशी के ट्रांसफर की प्रमुख वजह मुंबई में कोविड 19 के मामलों को रोकने में प्रशासन की असफलता को माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1216 केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17974 हो गया है. राज्य में 43 नई मौतों के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 694 हो गया है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 207 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक यहां 3301 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई (Mumbai) में सामने आए हैं. मुंबई में 692 नए केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,219 हो गई है. मुंबई में 25 मौतों के बाद कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 437 हो गया है.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद:16 मजदूरों की मौत पर रेलवे ने कहा- ड्राइवर ने हॉर्न बजाया था लेकिन…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 7:01 PM IST