देश दुनिया

औरंगाबाद हादसा: 150 रोटियां लेकर घर के लिए निकले थे 20 मजदूर, 16 का बना आखिरी सफर | maharashtra aurangabad 16 migrant labours death crushed goods train lockdown coronavirus | aurangabad – News in Hindi

औरंगाबाद हादसा: 150 रोटियां लेकर घर के लिए निकले थे 20 मजदूर, 16 का बना आखिरी सफर

औरंगाबाद हादसा: (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में बदनापुर-करमाड रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को कुचल दिया. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

औरंगाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर और लॉकडाउन की आफत का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से रोजगार ठप हो गया तो लाखों की संख्या में मजदूर जहां थे, वहां ही फंसे रह गए. ऐसे में जब खाने के लाले पड़े तो मजूदर पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो लिए. करीब 20 मजदूर महाराष्ट्र (Maharashtra) से अपने घर पहुंचने की आस में पैदल ही निकले थे, लेकिन करीब 50 किमी दूर चलने पर 16 मजदूरों का ये सफर जिंदगी का आखिरी सफर बन गया.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बदनापुर-करमाड रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 20 मजदूर 150 रोटियां और एक टिफिन चटनी लेकर घर के लिए निकले थे. सभी की उम्र 21 से 45 साल के बीच थी. लेकिन जलाना से करीब 50 किमी दूर औरंगाबाद में जब थक गए तो सोचा खाना खाकर थोड़ा आराम कर लिया जाए.

भूखे पेट पटरी का सिरहाना और गिट्टियां भी नहीं अखरीं

इस हादसे में बाल-बाल बचे सज्जन सिंह ने बताया कि भूख इतनी तेज लगी थी कि ट्रैक पर बैठकर ही सब खाने लगे. खाना खाने के बाद सबने कहा कि कुछ देर आराम कर लिया जाए और फिर सफर शुरू करेंगे. सज्जन ने बताया कि भूखे पेट को रोटी मिली थी, इसलिए, पटरी का सिरहाना और गिट्टियां भी नहीं अखरीं. पटरी पर सो गए. नींद खुली तो भयानक मंजर था. मैं पटरी नजदीक सो रहा था जिस वजह से मेरी जान बच गई, लेकिन मेरे 16 साथियों की मौत हो गई.एसआरजी (SRG) कंपनी में करते थे काम

भारतीय रेलवे की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, जिन मजदूरों की मौत हुई है, वो सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र के जालना में एसआरजी (SRG) कंपनी में कार्यरत थे. 5 मई को इन सभी मजदूरों ने जालना से अपना सफर शुरू किया, पहले ये सभी सड़क के रास्ते आ रहे थे लेकिन औरंगाबाद के पास आते हुए इन्होंने रेलवे ट्रैक के साथ चलना शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद रेल हादसा: चश्मदीद बोले-हमने खूब मचाया शोर,लेकिन तब तक हो चुकी थी देर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Aurangabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 7:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button