प्रवासी मजदूरों का कोरोना रेपिड टेस्ट किया गया
गौरव चंद्राकर पिथौरा महासमुंद सबका संदेश छत्तीसगढ़ की रिपोट
प्रवासी मजदूरों का कोरोना रेपिड टेस्ट किया गयासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पिथौरा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम लोहराकोट से बाहर ( उड़ीसा) ईंट बनाने गए मजदूर लगभग 25 लोग रात्रि में पहुचे है जिन्हें प्राथमिक विद्यालय में कोरेन्टीन में रखा गया है शुक्रवार को स्वास्थ्य अस्पताल पिथौरा से डॉ बीरेंद्र प्रजापति जी अपने टीम लभ टेक्नीशियन भूषण जांगड़े मिस उचिता दास साथ मे आर एच ओ संजय सतपथी साकरा ने मिल कर सपोस,साकरा,लोहराकोट मे कोरेण्टाइन रह रहे प्रवासी मजदूरों जो बाहर से काम कर वापस आये हैं उनका कोइड 19 कोरोना रेपिड टेस्ट किया गया इसी तरह लोहराकोट में एक बच्चे समेत चार लोंगो का टेस्ट किया
गया जो निगेटिव निकला नोडल अधिकारी जेकेगजेन्द्र जी अपने दौरे में लोहराकोटपहुंचकर सरपंच रितेश साहू सचिव रोहित पटेल उप सरपंच प्रतिनिधि बीरेंद्र पटेल रोजगार सहायक दिनेश बरिहा की उपस्थिति में कोरेन्टीन लोंगो की जानकारी ली कोरोना से बचने फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रहने की जानकारी दी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100