देश दुनिया

कोरोना संकट में कोरोना वॉरियर्स बने एयर इंडिया के क्रू को नहीं मिली 3 महीने से सैलरी! | business – News in Hindi

कोरोना संकट में कोरोना वॉरियर्स बने एयर इंडिया के क्रू को नहीं मिली 3 महीने से सैलरी!

Air India इस समय वंदे भारत मिशन में लगी हुई है.

कोरोना संकट (Coronavirus Covid 19) में जहां एक ओर एयर इंडिया (Air India) क्रू के मेंबर लगातार अपनी सेवाओं के साथ कोरोना वॉरियर बने हुए है. वहीं, उन्हें पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है.

मुंबई. एयर इंडिया पायलट (Air India ) यूनियन ने सरकार से राष्ट्रीय विमानन कंपनी  को तत्काल वित्तीय मदद देने की अपील की है. उन्होंने यह मांग ऐसे समय की है कोरोना वायरस (Coronavirus Covid19) की मार से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है और निजी एयरलाइंस कंपनियां भी सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रही है. एयर इंडिया की पायलट यूनियनों इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने संयुक्त रूप से नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से एयरलाइंस को वित्तीय सहायता देने की अपील की है.

फरवरी से नहीं मिली सैलरी-एयर इंडिया यूनियन का कहना है, काफी लंबे समय से एयर इंडिया प्रबंधन वेतन का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहा है. हमारा तीन महीने का वेतन अटका हुआ है. फरवरी से हमें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. यूनियनों ने कहा कि यह स्थिति कोरोना वायरस संकट शुरू होने से पहले से है.

ये भी पढ़ें-रतन टाटा ने 18 साल के इस लड़के के बिजनेस में लगाया पैसा!

>> ऐसे में नकदी प्रवाह में कमी का ‘बहाना’ नहीं बनाया जा सकता. यूनियनों ने कहा कि उनका मूल वेतन भी समय पर जारी नहीं किया जा रहा है.>> कुल वेतन में मूल वेतन का हिस्सा काफी कम है. यूनियनों ने इस बारे में पुरी को बृहस्पतिवार को संयुक्त पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि प्रबंधन ने पूरी तरह हथियार डाल दिए हैं.

>> मैनेजमेंट का कहना है उसके पास वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. यूनियनों ने कहा कि प्रबंधन ने इस तरह की कोई योजना भी नहीं बनाई है कि सरकार से मदद के बिना वह कैसे हमारे वेतन का भुगतान करेगा.

>> दोनों यूनियनों ने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा, एयरलाइन में तत्काल पूंजी डालने की जरूरत है. कम से कम एयर इंडिया निजीकरण पूरा होने तक ऐसा किया जाना चाहिए, जिससे एयरलाइन परिचालन में बनी रह सके. इससे एयरलाइन के कर्मचारियों की आजीविका भी सुनिश्चित हो सकेगी.

ये भी पढ़ें-मई से 3 महीने तक सैलरी काटेगी IndiGo, लागू करेगी लीव विदआउट पे कार्यक्रम

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 7:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button