छत्तीसगढ़

विश्व रेडक्रास दिवस – वालिंटियर्स ने रेडक्रास शताब्दी वर्ष मनाया

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

विश्व रेडक्रास दिवस – वालिंटियर्स ने रेडक्रास शताब्दी वर्ष मनाया

विश्व रेडक्रास दिवस पर योद्धाओं को तिलक, पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित

इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के द्वारा विश्व रेडक्रास सोसायटी के स्थापना को 100 पूरे होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया । संस्थापक सर जीन हेनरी ड्युनांट द्वारा 1920 में मानव सेवा के लिए रेडक्रास सोसायटी की स्थापना जिनेवा

 

 

स्वीजरलैण्ड में की गयी थी। विश्व के 186 देशों में रेडक्रास, रेड क्रिसेंट और रेड क्रिस्टल के द्वारा आपदा में निस्वार्थ मानव सेवा का कार्य रेडक्रास वालिंटियर्स द्वारा किया जा रहा है। संस्थापक हेनरी ड्युनांट के जन्मदिवस की जयंती विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाई जा रही हैं। जिला संगठक पवन कुमार सेन ने बताया कि कांकेर जिले में रेडक्रास सोसायटी के

 

वालिंटियर्स ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग व निर्देशों का पालन करते हुए 100 वां रेडक्रास दिवस मनाया। जिले में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से शताब्दी वर्ष के लिए थीम कीप क्लैपिंग फॉर वालिंटियर्स का अनुसरण करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव में लगे वालिंटियर्स वारियर्स का तालियों से उत्साहवर्धन किया। रेडक्रास सोसायटी के वालिंटियर्स द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के

 

व्यवस्था में लगे पुलिस विभाग, नगर पालिका सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सम्मान में आरती उतार कर तिलक वंदन एवं पीले चावल तथा पुष्प वर्षा कर चॉकलेट से मुंह मीठा कराया गया। रेडक्रास सदस्य अनुपम जोफर, राज भारती ने कहा कि जमीनी स्तर में तैनात स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस विभाग के जवान प्रथम पंक्ति के योद्धा है जिनके सेवाओं के कारण आमजन कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से परे होकर सुकून की जिंदगी जी रहा हैं। रेडक्रास वालिंटियर्स ने पुराना बस स्टैण्ड में सफाई कर्मचारियों को, पुलिस थाना, मस्जिद चौक, कोमलदेव क्लब, घड़ी चौक, पंडरीपानी चौक, बरदेभाटा, ज्ञानी चौक में तैनात पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया। टीआई टी खाखा ने कहा कि रेडक्रास का सम्मान मन को आत्मीय अनुभूति प्रदान कर रहा है हमें स्वयं में गर्व महसूस हो रहा है। निरीक्षक नंदकिशोर यादव, दिव्या वट्टी, नगर सैनिक रोशनी साहू, वंदना यादव सहित सभी जवानों ने रेडक्रास के कार्यो को सराहा करते हुये सम्मानित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। वॉलिंटियर ओमप्रकाश सेन, मोहन सेनापति ने बताया कि रेडक्रास वालिंटियर्स कोरोना वायरस संक्रमण में अपने स्तर पर जागरूकता अभियान के लोगों को वायरस से स्वयं के बचाव के लिए लगातार अपील कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। लोगों को तीसरे चरण का लॉकडाउन में एहतीहात बरतने कहा जा रहा है । वालिंटियर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने, बेवजह घरों से बाहर न निकलने, साफ-सफाई बनाये रखने अपील किया जा रहा है। शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में रेडक्रास सदस्य अनुपम जोफर, जिला संगठक पवन सेन, राज भारती, मोहन सेनापति, मोहनराव मुर्ति, आफरीन नाज, शिवानी मिश्रा, केवी राव, राहुल साहू, उत्तम मिश्रा, सम्पत नेताम, सुनील साहू, डॉ. मनोज राव उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button