देश दुनिया

Jio लाया धमाकेदार ऐड-ओन प्लान डाटा प्लान सिर्फ 251 रुपये में मिलेगा 50GB डेटा, जानिए इस प्लान की खासियत? – reliance Jio Work From Home Top-Up Plans Offer Up to 50GB Data for Just rupee 251 to 11 | tech – News in Hindi

Jio लाया धमाकेदार ऐड-ओन डाटा प्लान! सिर्फ 251 रुपये में मिलेगा 50GB डेटा, जानिए इस प्लान की खासियत?

Jio लाया धमाकेदार ऐड-ओन डाटा प्लान! सिर्फ 251 रुपये में मिलेगा 50GB डेटा

रिलायंस (Reliance Jio) अपने नए Work From Home प्लान के तहत तीन नए डेटा ऐड-ऑन प्लान पेश किए हैं. इस ऐड-ओन प्लान के तहत कस्टमर्स को 151 रुपये में 30GB डेटा, 201 रुपये में 40GB और 251 रुपये में 50GB डाटा मिलेगा.

नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने उच्च डेटा वॉल्यूम उपयोगकर्ताओं के लिए नए ऐड-ओन प्लान लांच किए हैं. रिलायंस अपने नए Work From Home प्लान के तहत तीन नए डेटा ऐड-ऑन प्लान पेश किए हैं. इस ऐड-ओन प्लान के तहत कस्टमर्स को 151 रुपये में 30GB डेटा, 201 रुपये में 40GB और 251 रुपये में 50GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो 11 रुपये में 0.8 जीबी डेटा, 21 रुपये में 1 जीबी डेटा, 31 रुपये में 2 जीबी डेटा, 51 रुपए में 6 जीबी डेटा और 101 रुपए में 12 जीबी डाटा देता है.

ये भी पढ़ें: Reliance Jio ने लॉन्च किया Airtel-Vodafone से सस्ता प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं

जियो ने 1 साल की वैलेडिटी वाला प्लान लांच किया
Reliance Jio ने शुक्रवार को अधिक डेटा और कॉलिंग लाभ के साथ एक नया वार्षिक प्लान शुरू किया है. रिलायंस जियो के नए प्लान का उद्देश्य WORK-FROM-HOME करने वाले लोगों को मदद करना है. जियो के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये रखी गयी है. 2,399 रुपये इस प्लान में रिलायंस जियो यूजर्स को प्रति दिन 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉल और मेसेज करने की सुविधा भी दी जाएगी. आपको बता दें कि इस प्लान की वैधता 365 दिनों की होगी. इसके साथ ही जियो के 2121 रुपये का प्लान के साथ ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ अनलिमिटेड कॉल और मेसेज करने की सुविधा दी जा रही है. जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है.ये भी पढ़ें: Xiaomi ने बेहद ही सस्ती कीमत पर लांच किए एप्पल जैसे ईयरफोन, जानिए कीमत, फीचर्स

डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 6:44 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button