उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग में संचार मंच का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन में, हाल ही में उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग द्वारा संचार मंच का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण जी पी ओझा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह मंच मुख्यत: संयंत्र के उत्पादन-निष्पादन, गत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान माह के उत्पादन योजना जैसे विषयों पर केंद्रित था। कार्यक्रम के प्रारंभ में उप प्रबंधक पीपीसी श्रीमती पी सुषमाश्री ने कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सभी उपस्थितों का स्वागत किया और अंत में माह में आयोजित हिंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओझा ने पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि विगत 18 जनवरी को विभाग में विभाग स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं राजेश जैन अनुभाग अधिकारी-प्रथम, शंकर लाल देवांगन एसीटी-द्वितीय एवं कमल नारायण चंद्राकर (वरिष्ठ साँंख्यक)-तृतीय को कार्यक्रम के अध्यक्षओझा द्वारा पुरस्कृत किया गया। ।