मुरुम के अवैध खनन पर साजा SDM की बड़ी कार्यवाही, एक जेसीबी व हाइवा जप्त
*मुरुम के अवैध खनन पर साजा SDM की बड़ी कार्यवाही, एक जेसीबी व हाइवा जप्तसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
(जल संसाधन मंत्री के ग्रहक्षेत्र में नहर लाईनिंग कार्य मे अवैध खनन का मुरुम)
बेमेतरा:– बेमेतरा जिले व साजा ब्लॉक मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूरी ग्राम जाता में कुम्हारीन डबरी मे मुरूम के अवैध खनन ग्रामीणों की शिकायत पर साजा SDM
आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा कार्यवाही करते हुए एक JCB व एक हाइवा को जप्त कर उसे तहसील कार्यालय परिसर में रखा गया. उक्त अवैध खनन से प्राप्त मुरुम का उपयोग क्षेत्र में जल संसाधन विभाग में चल रहे नहर लाईनिंग कार्य में किया जा रहा है मिट्टी युक्त मुरुम से नहर कार्य भी
गुणवत्ताहीन हो रहा है, मामला और भी गम्भीर उस समय हो जाता है जब क्षेत्र जल संसाधन मंत्री का ग्रहक्षेत्र हों। SDM की इस कार्यवाही से अवैध खनन व परिवहन कर्ताओ में हड़कंप मचा हुआ है । क्षेत्र में अवैध खनन के मामलों में अगर खनन माप कराया जाय तो लाखों के खनन रॉयल्टी चोरी का भी मामला उजागर हो सकता है ।
कथन:–
अवैध खनन का मामला दर्ज कर JCB व हाइवा जप्त किया गया है।
प्रफुल्ल रजक
तहसीलदार साजा
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100