छत्तीसगढ़

गांव को सुरक्षित रखने सरपंच ने कराया सेनीटाइजर

। गांव को सुरक्षित रखने सरपंच ने कराया सेनीटाइजर कुंडा न्यूज़ प्रदीप रजक

समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री देवी/बालमुकुंद चंद्रवंशी ने कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए समय-समय पर अपने जनता के सुरक्षा के लिए सावधानियां बरतते हुए मास्क, साबुन नदी तालाबों में चुना डलवाना गाद को साफ करवाना आदि के साथ ही साथ हाल ही में मशीन के माध्यम से ग्राम के समस्त गली मोहल्ला, प्रत्येक घरों में, नालियों में ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला भवन, खाद्य गोदाम, उचित मूल्य की दुकान, सामान्य किराना दुकानों एवं चौक- चौराहों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर अपने जनता के सुरक्षा के लिए उपाय किया।

 


वहीं पर बीच-बीच में ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कर आवश्यक सुरक्षा के उपायों को भी जनता के बीच पहुंचाते हैं। साथ ही पलायन वादी परिवार ग्राम पंचायत में आ चुके हैं उनके लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन

 

 

क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील कर उन परिवारों के लिए बिजली, पानी ,भोजन आदि की व्यवस्था कर स्वयं जायजा लेने पहुंचते हैं । वहीं पर सरपंच पति एवं पंच बालमुकुंद चंद्रवंशी भी जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं एवं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं जनता की सुरक्षा के प्रत्येक उपायों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए करते हैं। यहां तक कि सरपंच पति एवं पंच बालमुकुंद चंद्रवंशी स्वयं सैनिटाइजर लेकर गांव में सैनिटाइजर करते हुए नजर आए जो उनका जनता के प्रति अपनत्व एवं जनता की सेवा में तत्परता को साबित करता है। उनके साथ श्रीमती शशि चंद्रवंशी उपसरपंच, मदन चंद्राकर पंच, कोमल चंद्रवंशी पंच, अघनू साहू पंच के साथ ही साथ ग्राम के जागरूक नागरिकों में सुखदेव चंद्रवंशी, सरोज चंद्राकर,मानिक साहू, घनश्याम गुप्ता, सुखीराम निषाद, दीनू निषाद सियाराम यादव, सगराम यादव आदि लोग भी सैनिटाइजर के छिड़काव में साथ दिए।।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button