Uncategorized
स्पर्श अस्पताल ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष जीता खिताब

भिलाई। स्पर्श हॉस्पिटल की क्रिकेट टीम ने रायपुर में इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरे वर्ष दिग्गज टीमों को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट धन्यवाद् क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एक फरवरी से 10 फरवरी के मध्य रायपुर के साइंस कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित की गयी। अस्पताल के डायरेक्टर एवम टीम के कप्तान डॉक्टर संजय गोयल के सफल नेतृत्व में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपराजित रही, उसने रायपुर की सभी बड़ी अस्पतालों की टीमो जैसे रामकृष्ण केयर , बालाजी हॉस्पिटल, सुयश एवम जगन्नाथ हॉस्पिटल को परास्त किया। इसी जीत पर डॉ संजय गोयल ने टीम को बधाई दी और अस्पताल में भी इसी लगनशीलता से काम करते हुए मरीज़ो के सेना में सब कुछ समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।