देश दुनिया

एक मंडी के चलते इस बड़े शहर में 2000 से ज्यादा लोग COVID-19 पॉजिटिव, हफ्ते भर बाद की गई बंद । How Tamil Nadu Squandered One Week in Controlling Coronavirus Cluster at Chennai’s Koyambedu Market | nation – News in Hindi

एक मंडी के चलते इस बड़े शहर में 2000 से ज्यादा लोग COVID-19 पॉजिटिव, हफ्ते भर बाद की गई बंद

चेन्नई के एक बाजार में जमा भारी भीड़

पहले मामले और जब 4 मई को बाजार (Market) बंद करने के बीच अधिकारियों (Officers) की विक्रेताओं (Sellers) से कई बार बातचीत हुई. इस मामले में आगे बढ़ना-पीछे हटना महंगा साबित हुआ.

(पूर्णिमा मुरली)

चेन्नई. तमिलनाडु प्रशासन (Tamil Nadu) को जब लगा कि कोयम्बेडु थोक मार्केट (Koyambedu wholesale market) कोरोना वायरस का एक क्लस्टर (Coronavirus Cluster) बन सकता है तो उनके सामने कड़ी चुनौती थी. वे इसे तुरंत बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था स्थापित किए बंद कर सकते थे, लेकिन इससे शहर भर में सब्जियों और फलों की सप्लाई रुक जाती.

या फिर वे इंतजार कर सकते थे, लेकिन इस तरह कोई एक्शन न लेने का फैसला किसी टाइम बम के साथ खिलवाड़ करने जैसा भी साबित हो सकता था. और सरकार (Government) ऐसे ही निर्णय न कर पाने वाली साबित हुई. क्योंकि पहला मामला सामने आने के एक हफ्ते बाद जब 27 अप्रैल को व्यापारियों से अपना काम अलग जगह (Different Location) शिफ्ट करने को लेकर बातचीत शुरू हुई, उससे पहले इसके लिए कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

गुरुवार को राज्य में 527 केस आए सामने, 300 कोयम्बेडु क्लस्टर सेजैसे-जैसे दिन बीते, वायरस अपनी राह पर आगे बढ़ता रहा और उसने खुद ही प्रशासन के लिए फैसला कर दिया. बाजार को 4 मई को बंद कर दिया गया. तब तक मार्केट खुद ही एक हॉटस्पॉट (hotspot) बन चुका था और यहां से एक ही दिन में 300 मामले सामने आए थे, जबकि उस दिन पूरे राज्य से इसे मिलाकर आने वाले कुल मामले 527 थे.

अब क्लस्टर (cluster) ने राज्य प्रशासन को हर जरूरी कदम उठाकर इसे रोकने के लिए मजबूर कर दिया है. लेकिन अब भी मामले यहां लगातार बढ़ रहे हैं.

तमिलनाडु में कुल 3822 एक्टिव केस, 2281 सिर्फ चेन्नई से
तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में 580 नए मामलों के साथ नया उछाल दर्ज किया गया, जब कोयम्बेडु बाजार क्लस्टर में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. तमिलनाडु में गुरुवार तक कुल मामले 5409 थे, जिनमें से 3822 एक्टिव मामले (Active Cases) थे.

बाजार में कंटेनमेंट गतिविधियों (Containment Activities) के बारे में जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कामगार वहां (कोयम्बेडु बाजार) पर एक थोड़ी सी जगह में रह रहे थे. यहां आने-जाने वाले अधिक संक्रमित नहीं हुए हैं. ये कामगार और दुकानदार थे, जो संक्रमित हैं. अगर वह बाजार बंद कर दिया जाता तो आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो जाती. हमने कोयम्बेडु क्लस्टर के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली है.”

चेन्नई (Chennai) 2281 एक्टिव मामलों के साथ चिंता की एक वजह बना हुई है. इसके पड़ोसी जिलों दक्षिण में चेंगापट्टू और उत्तर में तिरुवल्लुवर ने रेड जोन में ही रहने का निश्चय किया है क्योंकि कोयम्बेडु से कडलूर तक संक्रमण बहुत फैल चुका है.

(यहां क्लिक करके अंग्रेजी में पढ़ें पूरा लेख)

यह भी पढ़ें:- फेविपिराविर दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी, CSIR ने कहा जल्द देंगे गुड न्यूज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 4:31 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button