देश दुनिया

कोरोना से इस शख्स को दुनिया में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, डूब गए 2.28 लाख करोड़, जानिए कैसे? -Coronavirus Crisis Man Who Has Lost More Money Than Anyone In The World Know Here | business – News in Hindi

कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट? जिन्हें दुनिया में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, डूब गए 2.28 लाख करोड़

पिछले साल रातों रात दुनिया के टॉप-3 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाकर सबको हैरान बर्नार्ड अरनॉल्ट को साल 2020 में बड़ा झटका लगा है. उनकी नेट वर्थ में इस साल सबसे बड़ी गिरावट आई है. आइए जानें पूरा मामला है..

पिछले साल रातों रात दुनिया के टॉप-3 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाकर सबको हैरान बर्नार्ड अरनॉल्ट को साल 2020 में बड़ा झटका लगा है. उनकी नेट वर्थ में इस साल सबसे बड़ी गिरावट आई है. आइए जानें पूरा मामला है..

मुंबई. पिछले साल लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट ने रातों-रात दुनिया के टॉप-3 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया. लेकिन साल 2020 उनके लिए अच्छा नहीं रहा है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कोरोना इस संकट में अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट के 2.28 लाख करोड़ रुपये डूब गए है. ये गिरावट दुनिया के किसी भी अरबपति की संपत्ति में आई कमी से बड़ी है.

अरनॉल्ट के पास एलवीएमएच कंपनी के 50 फीसदी शेयर हैं. यहां तक कि फैशन हाउस क्रिश्चियन डायर के करीब 97 फीसदी शेयर हैं.

क्या करते हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट?

अर्नाल्ट ने 1984 में लग्जरी गुड्स मार्केट में कदम रखा था. उन्होंने टेक्सटाइल ग्रुप का अधिग्रहण किया था, जिसके पास क्रिश्चियन डायर का भी स्वामित्व था.चार साल बाद उन्होंने कंपनी के अन्य बिजनस बेच दिए और एलवीएमएच में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिया. उनकी आर्ट कलेक्शन में मॉडर्न और कन्टेंपररी पेंटिंग्स हैं, जिनमें पिकासो और वारहोल की पेंटिंग्स भी शामिल हैं.

बीते दिनों फ्रांस की राजधानी नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च में आग लगी थी. काफी नुकसान पहुंचा था. बर्नाल्ड ने 65 करोड़ डॉलर दान दिए थे.यहां तक कि गेट्स ने भी 35 अरब डॉलर दान दिए थे.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 4:56 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button