Uncategorized

श्री चित्रगुप्त समिति का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

भिलाई। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रविवार को श्री चित्रगुप्त साहित्य समिति भिलाई-दुर्ग की स्थापना का शुभ आयोजन, जलाराम मंदिर सभागार पुराना मंदिर कॉलोनी वैशालीनगर में हर्षो उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच में उपस्थित डॉ. प्रवीर रंजन साकेत उपाध्यक्ष, भागवताचार्य एवं मानव मर्मज्ञ, कवि कहानीकार जिला बालोद, पंडित मोहन प्रसाद चतुर्वेदी संरक्षक, बुद्धसेन शर्मा सचिव, मुकेश बटनागर आवाज अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में 40 साहित्य प्रेमियों ने निष्ठापूर्वक भागीदारी दर्ज कराई। स्थापना कार्य के प्रथम चरण में समिति के प्रथम संरक्षक भागवताचार्य एवं मानव मर्मज्ञ, कवि कहानीकार जिला बालोद, पंडित मोहन प्रसाद चतुर्वेदी  द्वारा एवं समिति के सचिव पंडित बुद्धसेन शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन संपन्न किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण समिति के अध्यक्ष मुकेश भटनागर आवाज द्वारा एवं अन्य  समस्त पदाधिकारी द्वारा समिति स्थापना पर अपना संबोधन प्रस्तुत किया गया। प्रभावकारी संबोधन उपाध्यक्ष- डॉ. प्रवीर रंजन साकेत, एवं डॉ. वीणा सिंह-सचिव, सहसचिव-बुद्धसेन शर्मा, प्रदीप पांडे एवं श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, अनिल कुमार पांडे, राजकुमार भल्ला एवं मोहन प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। स्थापना कार्यक्रम के अंतिम चरण में हवन संपन्न हुआ और वैदिक मंत्रें के उच्चारण से वातावरण में शुद्धता का प्रसार हुआ। स्वाल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ तथा समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और श्रोताओं ने समिति के उज्जवल भविष्य की शुभकामनां देकर एक दूसरे से विदाई ली। उपस्थित प्रबुद्ध श्रोताओं में सर्व श्री हरिदास राजानी, राजाराम पाल, राघवेन्द्र नाथ पांडे, कामजी भाई परपानी, दिनेश कोरेचा, राकेश करिया, हरेश दन्तानी आदि थे।

Related Articles

Back to top button