इंदौर: गोकुलदास अस्पताल में 6 घंटे में 6 मौत, परिजनों का Video देखने के बाद हुई कार्रवाई-Indore: 6 died in 6 hours in Gokuldas Hospital, action taken after watching video of family | indore – News in Hindi


गोकुलदास हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर लिया गया है
इंदौर के गोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रुप से रद्द कर दिया गया है- सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया (Dr. Pravin Jadiyaने बताया कि गुरूवार को 6 घंटे में 6 मरीजों की मौतें होने के बाद परिजनों का कलेक्टर से मदद मांगने का वीडियो सामने आने के बाद ये कड़ी कार्रवाई की गई है.
अस्पताल के दस्तावेज जब्त
कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल डॉक्टरों की टीम बनाई, जिसमें सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया, अपर सीएमएचओ डॉक्टर माधव हसानी, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर,कोविड अस्पताल एमआरटीबी के इंचार्ज डॉ.सलिल भार्गव, चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ.वीपी पांडे शामिल थे. इस टीम को गोकुलदास अस्पताल भेजा गया. टीम ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,जिसमें अस्पताल में कई खामियां मिलीं. टीम ने अस्पताल के सारे कागजों को जब्त कर लिए और प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की. सरकार की ओर से सूचना देने के बावजूद किसी ने भी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क नहीं किया. इसके बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया.
अस्पताल होगा सीलसीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि अस्पताल में कुल 13 मरीज भर्ती हैं जिसमें से आईसीयू में एक मरीज और 12 मरीज जनरल वॉर्ड में भर्ती हैं. सीएमएचओ ने कहा कि आईसीयू में मरीज भर्ती होने की वजह से अस्पताल को सील नहीं किया गया है. इन मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के बाद अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वीडियो सामने के आने बाद अब अस्पताल का डेथ ऑडिट कराया जा रहा है. उन्होने कहा कि संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने भी तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है जो इस मामले की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
मरीजों की मौत की यह रही वजह
मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल को सेनेटाइज करने के चक्कर में मरीजों को डिस्चार्ज करने की जल्दबाजी की जा रही थी इसी के चलते एक साथ इतने मरीजों की मौत हो गई,वहीं सीएमएचओ का कहना है कि अस्पताल को सेनीटाइज करना रूटीन प्रक्रिया है जो निश्चित अंतराल के बाद डिसइंफेक्शन के लिए की जाती है लेकिन र अस्पताल की कार्यप्रणाली पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. कई बार मरीजों को डिस्चार्ज करते समय ज्यादा बिल बनाने जैसे शिकायतें मिलती रही हैं इसलिए अब इन्ही सब बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
परिजन वीडियो में रोते बिलखते नजर आए
गुरूवार रात गोकुलदास अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में मरीजों के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए वीडियो की शुरुआत में एक महिला रोते हुए कह रही है कि ये देखो गोकुलदास अस्पताल की हालत. यहां एक के बाद एक मौत होती जा रही है. एक अन्य व्यक्ति बता रहा है कि वॉर्ड में चार मरीज भर्ती थे. आधा घंटे पहले ही बात करके आए हैं, उनमें से तीन की मौत हो गई है. इसके बाद एक अन्य मरीज के परिजन सामने आते हैं और उन्होंने मौत का कारण अस्पताल में सैनिटाइजेशन करने की जल्दबाजी में मरीजों की देखरेख नहीं करना बताया है. एक अन्य व्यक्ति गोविंद प्रजापत ने वीडियो में बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे. 4.30 बजे वे उनसे मिलकर आए और उसके थोड़ी देर बाद अस्पताल प्रबंधन ने उनकी मौत की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार: Lockdown में 400 संविदा कर्मचारियों को हटाया, अब रोटी के पड़े लाले
Aurangabad Rail Accident: सभी 16 मृतकों की हुई पहचान, ये रही पूरी लिस्ट
Corona आपदा में चोरों की फटेहाली आई सामने, चड्डी और बनियान ले गए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 3:09 PM IST