संयंत्र की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
यूनिकोड में काम करने से स्वदेशीपन का भी अहसास होता है-बीएसपी सीईओ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति ए के रथ की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 126वीं बैठक मंगलवार को सीईओ सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा संयंत्र के प्रतिष्ठा प्राप्त कामगारों के कीर्ति को दीर्घकाल तक कायम रखने की दिशा में संयंत्र की हिंदी गृह पत्रिका ‘भिलाई भाषा भारती’ के ‘श्रम पुरस्कार विशेषांँक’ का विमोचन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ए के रथ ने कहा कि संयंत्र बिरादरी के सम्मिलित प्रयास से ही संयंत्र में राजभाषा का अनुपालन किया जा रहा है। आज राजभाषा विभाग द्वारा जो बीते तिमाही के कार्यों का प्रतिवेदन दिखलाया गया है, उसे देखकर यह लगा कि भिलाई न केवल हिंदी में काम करता है बल्कि अपने कार्मिकों को प्रेरित करने की दिशा में भी हिंदी में प्रतियोगिताएँ आयोजित करते रहता है। उन्होंने आगे कहा कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है, हमारा सारा काम कम्प्यूटर पर ही होता है। ऐसे में अगर हम यूनिकोड में काम करेंगे तो हिंदी का प्रतिशत भी बढ़ेगा तथा काम करने में स्वदेशीपन का भी अहसास होगा।
समिति के सचिव डॉ बी एम तिवारी ने बैठक में विगत तिमाही में संपन्न कार्यों का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् उन्होंने सदन में अध्यक्ष की अनुमति से आने वाले तिमाही के लिए कार्यसूची के मदों को भी सभा पटल पर रखा । धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त हुई।