छात्राओं व शिक्षिकाओं ने दिखाया अपना दमखम
भिलाई महिला महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन
भिलाई । भिलाई महिला महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन सोमवार को किया गया। इस स्पर्धा में 200 से अधिक खिलाडिय़ों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। खिलाडिय़ों ने स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज की प्राचार्या जेड हसन थी।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्पर्धा में 80 मीटर दौड़ में सुनयना प्रथम, रमा दत्ता द्वितीय, ऋत्विका शर्मा तृतीय रही। फुगड़ी प्रतियोगिता में वर्षा प्रथम, गूंजा द्वितीय, तोमेश वर्मा तृतीय रही। रस्सी कूद प्रतियोगिता में अंजू प्रधान प्रथम, तोमेश वर्मा द्वितीय, वंदना यादव तृतीय रही। नंबर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रीति यादव प्रथम, वाई सोनिया द्वितीय, बरखा यादव तृतीय रही। शिक्षकों की प्रतियोगिता ( 40 वर्ष से कम) में निशानेबाजी में पलक प्रथम, तेजश्री द्वितीय, रेणुका तृतीय रही। 40 वर्ष से अधिक वर्ग में नेटबाल शूटिंग में जेड हसन प्राचार्य प्रथम रही। गोला फेंक स्पर्धा में शिवांगी प्रथम, प्रीति यादव द्वितीय, अर्चना सोम तृतीय रही। भाला फेंक प्रतियोगिता में तृप्ति ताम्रकार प्रथम रही। तवा फेंक प्रतियोगिता में शिवांगी प्रथम, सौजन्या द्वितीय, बरखा यादव तृतीय रही। तिटंगी दौड़ में तृप्ति व सानया प्रथम, बरखा व सौजन्या द्वितीय, मर्सी व शालिनी तृतीय रही। रिले रेस प्रतियोगिता में सुनैयना, प्रीति गुप्ता, शिवांगी वाजपेयी, रागिनी प्रथम रही।