नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेंट्रल जेल के 132 बंदियों का हुआ नेत्र परीक्षण
भिलाई। सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था सत्यम शिवम सुंदरम समाजसेवा समिति ने रविवार को सेंट्रल जेल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। शिविर में परीक्षण के उपरांत 132 पुरुष बंदी नेत्र रोग से पीडि़त पाए गए। वहीं 10 बंदियों को मोतियाबिंद से पीडि़त होने के कारण आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया जाएगा। इसमें 27 महिला बंदी त्वचा रोग से पीडि़त पाई गई। डाक्टरों द्वारा उन्हें उचित सलाह दी गई। शिविर में डा. सम्प्रीति, डा. अंकिता भगत, जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी अरूण सिंह और उनके साथियों ने नेत्र परीक्षण किया। मनोरोग चिकित्सक डा. केसी भगत ने भी इलाज किया। आरके तिवारी, हरीशचंद्र ठाकुर, सचिव दिलीप सिंह ठाकुर,वेदनारायण यदु, सुरेश शर्मा,सीताराम ठाकुर, जेल प्रशासन से जल अधीक्षक योगेश क्षत्री, जेलर आरआर राय, जेल चिकित्सक डा. शशांक ठाकुर, कल्याण अधिकारी रामपाल सिंह कंवर, सहायक जेल अधीक्षक योगेश बंजारे, सहायक जेल अधीक्षक शोभारानी सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।