छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होने वाली भीड को देख निगम ने लिया निर्णय, संकरी स्थन वाले कुछ क्षेत्रों की नही खुलेगी

दुकाने
लक्ष्मी मार्केट, सुपेला हार्डवेयर, चूड़ी लाईन, सर्कुलर माकेट, सिविक सेंटर की चौपाटी भी है इसमें शामिल,
दुर्ग। भिलाई निगम के कुछ क्षेत्रों की दुकानें सोशल डिस्टेंस के नियमों के पालन हेतु बंद रखी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के  अंतर्गत् आने वाले लक्ष्मी नगर सुपेला में, सुपेला का हार्डवेयर लाइन, चूड़ी लाइन, अत्यधिक सघन बसाहट होने के कारण यहां पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना कठिन होगा इसलिए यहां की दुकानें बंद रहेंगी!
वहीं जोन क्रमांक 3 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर मार्केट के मसाला दुकान, बूट हाउस, रेडीमेड कपड़ा की दुकाने सकरी रोड होने के कारण तथा घना बसाहट होने के कारण यहां पर भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर पाना संभव नहीं हो पाएगा इसलिए यह दुकानें भी बंद रहेंगी।
वहीं जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 क्षेत्र अंतर्गत बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में सिविक सेंटर स्थित चैपाटी में बहुत लोगों की आवाजाही रहती है और बैठकर खाने में अत्यधिक भीड़ होने की सम्भावना को देखते हुए बंद रहेंगी। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत ऐसे बाजार क्षेत्र एवं व्यवसायिक दुकाने जहां पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना कठिन साबित होगा उन क्षेत्रों में दुकानें बंद रखे जाने का निर्णय निगम प्रशासन द्वारा लिया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button