देश दुनिया

भारतीय डाक करेगा कोरोना टेस्टिंग किट की डिलीवरी, रोज 1 लाख टेस्ट करने का ICMR का लक्ष्य | Indian Post will deliver Corona Testing Kit | nation – News in Hindi

भारतीय डाक करेगा कोरोना टेस्टिंग किट की डिलीवरी, रोज 1 लाख टेस्ट करने का ICMR का लक्ष्य

भारतीय डाक विभाग बना ‘कोरोना वोरियर्स’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हर दिन 1 लाख टेस्ट करना का लक्ष्य रखा है. ICMR के इस काम को अंजाम देने में भारतीय डाक विभाग एक बार फिर आगे आया है.

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनिया में फ़ैल रहे कोरोना (Coronavirus) को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करना जरूरी है. इसी पहल के तहत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हर दिन 1 लाख टेस्ट करना का लक्ष्य रखा है. ICMR के इस काम को अंजाम देने में भारतीय डाक विभाग एक बार फिर आगे आया है. अब भारतीय डाक विभाग कोरोना टेस्ट किट पहुंचाने का काम करेगा. देश में 1,56, 000 डाकघरों का विशाल नेटवर्क है जो जल्द से जल्द यह किट पंहुचाने में ICMR की मदद करेगा.

इंडिया पोस्ट कोविड-19 वॉरियर्स में बदल गया है ये पूरे देश में आईसीएमआर की ओर से निर्धारित 200 अतिरिक्त लैब के लिए टेस्ट किट्स मुहैया कराएगा. इन सभी लैब को कोविड की टेस्टिंग करने की अनुमति दी गई है. अब पोस्ट ऑफिस ने ICMR के साथ समझौता किया है.

इस फैसले के बारे में संचार व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, आईसीएमआर और डाक विभाग के बीच हुए इस समझौते का मैं स्वागत करता हूं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डाक विभाग लोगों के घर तक पैसा पंहुचाने का काम कर रहे थे. लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन और राशन भी पहुंचाने का काम कर रहा है.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि टेस्टिंग किट्स की डिलीवरी की सूचना लैब को रोजाना व्हाट्सएप पर दी जाएगी. इंडिया पोस्ट कोलकाता, रांची, पटना, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, इंफाल और आइजोल सहित अन्य कई जगहों पर डिलीवरी कर चुका है. इन किटों को ड्राई आइस में पैक कर इसकी डिलीवरी की जा रही है.

देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले गुरुवार को 56,000 के पार पहुंच गए क्योंकि मुम्बई, अहमदबाद और चेन्नई सहित कई शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 16,000 को पार कर गई. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में 5000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,800 से पार पहुंच गई है, जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आयी.

ये भी पढ़ें: ओडिशा HC का बड़ा फैसला, COVID-19 टेस्ट के बिना राज्यों में न भेजे जाएं प्रवासी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 8:08 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button