देश दुनिया

औरंगाबाद में 17 मजदूरों को ट्रेन ने रौंदा, सभी एमपी के शहडोल के लिए पकड़ना चाहते थे स्पेशल ट्रेन – Train crushed 17 laborers in Aurangabad, All were residents of Shahdol in Madhya Pradesh | nation – News in Hindi

औरंगाबाद में 17 मजदूरों को ट्रेन ने रौंदा, सभी एमपी के शहडोल के लिए पकड़ना चाहते थे ट्रेन

औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे की जांच करते पुलिस अधिकारी.

सभी मजदूर महाराष्ट्र (Maharashtra ) के जलगांव में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे. ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए निकली स्पेशल ट्रेन (Special Train ) को पकड़ना चाहते थे. इन सभी लोगों को उम्मीद थी कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे.

औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra ) के औरंगाबाद (Aurangabad) में ट्रेन से कटकर 17 लोगों की मौत ने एक बार फिर देश को​ हिलाकर रख दिया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर महाराष्ट्र के जलगांव में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे. ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के लिए निकली स्पेशल ट्रेन को पकड़ना चाहते थे. इन सभी लोगों को उम्मीद थी कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे.

बताया जाता है कि करीब 45 किलोमीटर तक चलने के बाद सभी थक गए और ट्रैक पर ही आराम करने लगे. थकान की वजह से ज्यादातर लोगों को नींद आ गई और वह ट्रैक पर ही सो गए. इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरी और सभी लोग इसकी चपेट में आ गए. औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि मारे गए सभी मजदूर भुसावन से स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटना चाहते थे. ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले थे.

गौरतलब है कि घटना शुक्रवार तड़के करमाड पुलिस स्टेशन थाने के अंतर्गत हुई. दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, ‘घटना करमाड के नजदीक हुई. खाली मालगाड़ी प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई.

महाराष्ट्र दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.’

इसे भी पढ़ें:- औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 17 की मौत

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट
औरंगाबाद रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज सुबह 5:22 बजे नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सो रहे श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है और इस पूरी घटना के जांच के आदे दे दिए गए हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button