Aurangabad Train Accident Live: औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 17 की मौत | Aurangabad migrant workers run over by train on Jalna rail line Maharashtra | maharashtra – News in Hindi
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज 5:22 AM पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिये गए हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.
8:54 am (IST)
इस घटना पर प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद परेशान हूं. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
8:53 am (IST)
भारतीय रेलवे की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच यह घटना हो गई. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.
8:51 am (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस घटना पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- महाराष्ट्र के #औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर हुई दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मृत्यु की खबर से आहत हूं। यह अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों को श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति।घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ
8:29 am (IST)
चूंकि कंपनी लॉकडाउन के बाद से बंद थी और लॉकडाउन बढ़ता रहा, इसलिए वे गांव जा रहे थे. भुसावल से मध्य प्रदेश के लिए एक विशेष ट्रेन के आज शाम जाने वाली थी.
8:27 am (IST)
एसपी ने बताया कि मृतकों में महिला और बच्चों शामिल नहीं हैं. यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 5:15 बजे की घटना हुई. भुसावल से स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटने की प्लानिंग थी
8:27 am (IST)
औरंगाबाद की एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सभी लोग जालना की एक कंपनी में काम करते थे और भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ने वाले थे. सभी लोग 45 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
8:26 am (IST)
यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ. करमाड पुलिस मौके पर है. यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे हुई. फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 17 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
8:26 am (IST)
घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी- तस्वीर News18
8:25 am (IST)
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वे सभी एक निजी कंपनी में काम करते थे. बताया गया कि दिन भर सफर करने के बाद वे रात में आराम करने के लिए ट्रैक पर सो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद हुई.
LOAD MORE
औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra )के औरंगाबाद (Aurangabad) में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे. यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ. करमाड पुलिस मौके पर है. यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.15 बजे हुई. भारतीय रेलवे ने इस घटना में जांच के आदेश दे दिये हैं. औरंगाबाद की एसपी मोक्षदा पाटिल ने जानकारी दी कि ये सभी प्रवासी मध्य प्रदेश के थे और शहडोल जाने के लिए भुसावल से ट्रेन पकड़ने वाले थे. 170 किलोमीटर के सफर में वह थककर रात को पटरियों के किनारे सो गए और सुबह उन्हें ट्रेन ने रौंद दिया.
यहां पढ़ें Aurangabad Train Accident की Live Updates