देश दुनिया

Aurangabad migrant workers run over by train, 17dead on Jalna rail line, Maharashtra | औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सो रहे 15 मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, सबकी हुई मौत | maharashtra – News in Hindi

Live Updates: औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 17 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra ) के औरंगाबाद(Aurangabad) में एक दर्दनाक हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line)
पर ट्रैक के पास सो रहे इन मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिसमें इनकी जान चली गई.

महाराष्ट्र (Maharashtra ) के औरंगाबाद(Aurangabad) में एक दर्दनाक हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line)
पर ट्रैक के पास सो रहे इन मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिसमें इनकी जान चली गई.

औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra )के औरंगाबाद (Aurangabad)में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ. करमाड पुलिस मौके पर है. यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे हुई.  फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 17  प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वे सभी एक निजी कंपनी में काम करते थे. और MIDC औरंगाबाद जा रहे थे. बताया गया कि दिन भर सफर करने के बाद वे रात में आराम करने के लिए ट्रैक पर सो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद हुई.

इससे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में उन्हेल-मोहनपुरा मार्ग पर बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रही एक महिला सहित तीन मजदूरों को कुचल दिया था. लॉकडाउन से बेरोजगार हुए ये मजदूर सरकार द्वारा बसों से जैसलमेर (राजस्थान) से उज्जैन लाए गए थे और यहां से दूसरे वाहन से अपने गांव मोहनपुरा की ओर जा रहे थे.

अभी इस समाचार में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बने रहें News18 Hindi के साथ

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 7:19 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button