देश दुनिया

Hyundai Grand i10 NIOS BS-6 डीजल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर- Hyundai i10 Grand NIOS BS6 Diesel Launched In India Know price and features | auto – News in Hindi

Hyundai Grand i10 NIOS BS-6 डीजल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

6.75 लाख रु से शुरू है कीमत

Grand i10 Nios BS-6 डीजल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से शुरू होती है. Grand i10 NIOS BS6 डीजल Magna, Sportz और Asta में ही उपलब्ध होगी.

नई दिल्ली. हुंडई (Hyundai) ने Grand i10 NIOS का BS-6 डीजल मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Grand i10 Nios BS-6 डीजल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से शुरू होती है. Grand i10 NIOS BS6 डीजल Magna, Sportz और Asta में ही उपलब्ध होगी.  टॉप मॉडल Asta की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.04 लाख रुपये है. Hyundai Grand i10 NIOS में EBD के साथ ABS, ड्युअल एयरबैग्स, सेगमेंट फर्स्ट इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर ​कैमरा विद डिस्प्ले, ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

इंजन व पावर
Hyundai Grand i10 NIOS BS6 डीजल में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 74bhp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. 5-speed AMT सेमी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प Sportz वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर है. Magna और Asta मॉडल्स में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन है.

ये भी पढ़ें- 2 लाख रुपये तक सस्ता होने के बाद भी ये है देश का सबसे महंगा स्कूटर, जानें कीमतफीचर्स

Grand i10 NIOS में ट्रिम्स के आधार पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Hyundai Blue, Apple CarPlay, Android Auto) के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन, 13.46 cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर आउटलेट के साथ रियर एसी वेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट स्टियरिंग, पावर विंडोज, आदि फीचर्स हैं.

कीमत
Grand i10 NIOS के Magna मॉडल की कीमत 6.75 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं Sportz AMT की कीमत 7.90 लाख रुपये और Asta की 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें- Hyundai का लॉकडाउन ऑफर, इन कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक छूट

हुंडई का खास ऑफर, कार खरीदने के बाद चली गई नौकरी तो कंपनी भरेगी आपकी EMI

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 7:33 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button