देश दुनिया

coronavirus india live updates on 8th may 2020 | Covid19 India Live Updates: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले 56,000 के पार; 16000 से ज्यादा लोग हुए ठीक | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले गुरुवार को 56,000 के पार पहुंच गए क्योंकि मुम्बई, अहमदबाद और चेन्नई सहित कई शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 16,000 को पार कर गई.

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में 5000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,800 से पार पहुंच गई है, जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आयी.

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,980 हो गई. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 66 हो गई.

गुजरात में कोविड-19 के मामले 7000 के पार हो गए क्योंकि बुधवार रात से कोविड-19 से संक्रमण के 388 नये मामले सामने आये जिनसे से 275 मामले अकेले अहमदाबाद जिले से हैं. राज्य में बुधवार रात से कोविड-19 से और 29 व्यक्तियों की मौत हो गई जिसमें से से 23 की मौत अहमदाबाद के अस्पतालों में जबकि चार की सूरत में हुई.

मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,252 हो गए क्योंकि 114 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए. इनमें से 47 मामले भोपाल से आये हैं.

संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और गुजरात अभी सबसे ऊपर हैं, तमिलनाडु में मामले 5000 के पार हो गए हैं क्योंकि दिन में वहां 580 नये मामले सामने आये. दक्षिणी राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है क्योंकि दिन में दो और महिलाओं ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया.



Source link

Related Articles

Back to top button