कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56,000 के पार, जानें राज्यों का हाल – Corona infected patients exceed 56,000, know the condition of your states | nation – News in Hindi


दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,980 हो गई है.
विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में 5000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,800 से पार पहुंच गई है
विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में 5000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,800 से पार पहुंच गई है, जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जबकि बीएसएफ के दो कर्मियों की भी मौत हो गई है. बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस बल में संक्रमण के मामले बढ़कर 193 हो गए हैं.
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी हाल के दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अकेले महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें 51 अधिकारी और 480 कान्स्टेबल शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में से अभी तक 39 ठीक हो गए हैं जबकि पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. राज्य के धारावी झुग्गी बस्ती में 50 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 783 हो गई है.
दिल्ली में भी 30 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एक सिपाही की मंगलवार शाम मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,980 हो गई. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 66 हो गई.
गुजरात में संक्रमितों की संख्या 7000 के पार
गुजरात में कोविड-19 के मामले 7000 के पार हो गए क्योंकि बुधवार रात से कोविड-19 से संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए जिनमें से 275 मामले अकेले अहमदाबाद से हैं. राज्य में बुधवार रात से कोविड-19 से और 29 व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसमें से से 23 की मौत अहमदाबाद के अस्पतालों में जबकि चार की सूरत में हुई.
मध्य प्रदेश में अब तक 3,252 लोग कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,252 हो गए क्योंकि 114 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इनमें से 47 मामले भोपाल से आए हैं. संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और गुजरात अभी सबसे ऊपर हैं, तमिलनाडु में मामले 5000 के पार हो गए हैं क्योंकि दिन में वहां 580 नये मामले सामने आए. दक्षिणी राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है क्योंकि दिन में दो और महिलाओं ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया.
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में आए 92 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से और सात मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 92 नए मामले सामने आए हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई. राज्य में अभी तक कुल 1548 मामले सामने आए हैं जिनमें से अभी 1101 का इलाज चल रहा है. केरल में लगातार दूसरे दिन राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. साथ ही एक मई, तीन मई और चार मई को भी कोई नया मामला सामने नहीं आया था. आंध्र प्रदेश में 56 नए मामले सामने आए हैं, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1833 हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में 61 नए मामले सामने आए, जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 3,059 हो गए.
इसे भी पढ़ें :-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 6:12 AM IST