लॉकडाउन में नौकरी जाने की टेंशन जाएं भूल! घर पर रहकर शुरू करें दूध का कारोबार, जानिए इसके बारे में सबकुछ-business ideas after lockdown in india make money dairy farming | innovation – News in Hindi

सिंह कहते हैं कि भारत की जीडीपी में पशुपालन और उससे जुड़े क्षेत्र का लगभग 4 फीसदी योगदान है. गुजरात के बाद कर्नाटक इस मामले में सबसे ज्यादा उभरता राज्य है. जबकि, सबसे ज्यादा पशुधन यूपी में हैं, लेकिन सहकारी आंदोलन के ‘सरकारीकरण’ होने की वजह से यहां पर कॉपरेटिव सक्सेज नहीं हो पाए. फिलहाल, कोरोना वायरस की वजह से बदले हालात में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी सरकारों को दुग्ध कॉपरेटिव की व्यवस्था ठीक करनी चाहिए. शहरों में ज्यादातर लोग 10-15 हजार रुपये ही कमा रहे थे. इतना पैसा तो वे दो-तीन पशु से घर पर ही रहकर कमा सकते हैं.

गांव से शहर तक कैसे पहुंचता है दूध
पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालियान ने 19वीं पशुधन गणना का हवाला देकर 3 दिसंबर 2019 को लोकसभा में बताया था कि 104.52 मिलियन ग्रामीण परिवार डेयरी व्यवसाय में लगे हुए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा लोग भूमिहीन या सीमांत किसान हैं.खाद्यान्न से ज्यादा दूध से आय-नेशनल अकाउंट स्टेटिक्स 2019 के मुताबिक 2017-18 में दूध से होने वाली आय 7,01,530 करोड़ रुपये है जो खाद्यान्नों से होने वाली कुल इनकम से भी अधिक है. जाहिर है डेयरी व्यवसाय में किसानों की आय को बढ़ाने की अपार क्षमता है. क्योंकि इस क्षेत्र में काफी तरक्की के बावजूद प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता अभी भी सिर्फ 394 ग्राम ही है. इसलिए ज्यादातर दूध घरेलू खपत में ही इस्तेमाल होता है. भारत में प्रति दिन 50 करोड़ लीटर दूध पैदा होता है. इसमें से करीब 20 करोड़ लीटर का खुद किसान इस्तेमाल करता है. जबकि 30 करोड़ लीटर मार्केट में आता है.
रोजगार की काफी संभावना, इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत-इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट गुजरात में वर्गीज कुरियन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सलाहकार संदीप दास कहते हैं कि कोरोना वायरस काल के हतोत्साहित कर देने वाले माहौल में भी डेयरी सेक्टर बेफिक्र होकर काम कर रहा है. इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में दुग्ध उद्योग रोजगार पाने और देने का और बड़ा माध्यम बन सकता है. सरकार इसके लिए मदद भी कर रही है. कई प्रदेशों में इसकी संभावना बहुत है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) जिसमें दूध को ठंडा किया जाता है इसे बढ़ाना पड़ेगा. यह यूपी जैसे बड़े राज्यों में काफी कम है.
डेयरी के लिए कहां से मिलेगी मदद-केंद्र सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के अलावा राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर इसके विकास के कार्यक्रम चला रही हैं. जिनमें 25 से लेकर 90 फीसदी तक की सब्सिडी है. झारखंड मिल्क फेडरेशन के एमडी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक बिहार में इसके लिए 50 में 57 फीसदी और झारखंड में 90 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. जिसे भी पशुपालन के लिए सरकारी मदद चाहिए वो अपने जिला पशुपालन अधिकारी या विकास अधिकारी से संपर्क कर सकता है.

भारत में दूध उत्पादन से सबसे ज्यादा सीमांत किसान और भूमिहीन लोग जुड़े हुए हैं (प्रतीकात्मक फोटो)
केंद्र सरकार नाबार्ड के जरिए पशुपालन के लिए मदद देती है. डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत एक पशु पर 17,750 रुपये की सब्सिडी मिलती है. जबकि अनुसूचित जाति और जन जाति के लिए यह रकम 23,300 रुपये प्रति पशु हो जाती है. मिल्क प्रोडक्ट बनाने की मशीन के लिए भी पैसा मिलता है.
पशुपालन और डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय गोकुल मिशन, राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम भी चला रही है. इसकी मदद से दूध से जुड़ा कारोबार बढ़ाया जा सकता है.
दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश-साल 2018-19 में भारत 187.7 मिलियन टन दूध का उत्पादन कर रहा है. लगभग 20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ हम दुग्ध उत्पादन में नंबर वन हैं. इसके पीछे बड़ी मेहनत छिपी हुई है. साल 1950-51 में अपना देश सालाना महज 17 मिलियन टन ही दूध पैदा करता था. लेकिन एक शख्स की कोशिश ने पूरी तस्वीर ही बदल दी. वो थे डॉ. वर्गीज कुरियन.
उन्हें भारत में श्वेत क्रांति के जनक के तौर पर जाना जाता है. दूध की कमी से जूझने वाले भारत को कुरियन ने दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश बनाने में अहम रोल अदा किया. केरल के रहने वाले कुरियन की लीडरशिप में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने 1970 में ‘ऑपरेशन फ्लड’ की शुरूआत की, जिससे भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया.
पशुओं की क्या स्थिति है?
-20वीं पशुधन गणना के मुताबिक इस वक्त देश में कुल पशुधन आबादी 535.78 मिलियन है जो 2012 की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है.
-मादा मवेशी (गायों की कुल संख्या) 145.12 मिलियन आंकी गई है जो पिछली गणना (2012) की तुलना में 18.0 प्रतिशत अधिक है.
-देश में भैंसों की कुल संख्या 109.85 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में लगभग 1.0 प्रतिशत अधिक है.
-भारत के कुल दूध उत्पादन में क्रास बीड मवेशियों का योगदान 28 फीसदी है. ज्यादा दूध देने की वजह से क्रास बीड मवेशी बढ़ रहे हैं.
-राष्ट्रीय गोकुल मिशन के जरिए देशी नस्लों के संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रयासों के बावजूद देशी मवेशियों की आबादी में 6 फीसदी गिरावट देखी गई है. यूपी एमपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में ऐसा सबसे अधिक हुआ है.

भारत में मादा मवेशी (गायों की कुल संख्या) 145.12 मिलियन आंकी गई है
गाय का दूध और बोतलबंद पानी का रेट बराबर
दूध उत्पादन में हमने काफी तरक्की कर ली है लेकिन कुछ राज्यों को छोड़ दें तो किसान इसकी सही कीमत के लिए तरस रहे हैं. यूपी में गाय का दूध और बोतल बंद पानी की लगभग एक ही कीमत है. किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी कहते हैं कि पशुपालक दूध तो पैदा कर देगा लेकिन उसकी सही कीमत दिलाना सरकार का काम है. सही कीमत न मिलने की वजह से लोग पशुपालन से घबराते हैं. इसलिए दूध के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था लागू की जाए. इसके लिए आंदोलन भी हो चुका है.
कैसे तय होता है दूध का दाम
दूध का सही रेट न मिलने की समस्या आम है. दरअसल, दूध में मौजूद फैट और एसएनएफ (solids-not-fat) के आधार पर इसका दाम तय होता है. कोऑपरेटिव दूध के जो दाम तय करती है वो 6.5 फीसदी फैट और 9.5 फीसदी एसएनएफ का होता है. इसके बाद जिस मात्रा में फैट कम होता जाता है उसी तरह कीमत घटती जाती है.
ये भी पढ़ें: एक पर्ची ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, खेतों में खड़ा है गन्ना और बंद होने लगीं चीनी मिलें
Opinion: पहले मौसम अब कोरोना के दुष्चक्र में पिसे किसान, कैसे डबल होगी ‘अन्नदाता’ की आमदनी