Lockdown: टिहरी में रेस्तरां खोलने की गुहार, मालिकों ने कहा-कर्मचारियों को सैलरी देने के भी पैसे नहीं | Restaurant owners in Tehri said that there is no money to pay salaries to employees, permission should be given to open restaurants | tehri-garhwal – News in Hindi
टिहरी. लॉकडाउन के चलते बंद हैं बाजार
रेस्तरां मालिकों का कहना है कि टिहरी में लॉकडाउन (Lockdown) में छूट बढ़ाए जाने के साथ ही बाजारों और शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है जिससे दुकानदारों को खासी राहत मिली है लेकिन रेस्तरां को अभी भी खोलने की परमिशन नहीं दी गई है.
शराब की दुकानों को परमिशन तो उन्हें क्यों नहीं ?
टिहरी में रेस्तरां चलाने वाले कारोबारी बताते हैं कि इस दौरान उन्हें 3 से 4 लाख का नुकसान हो गया है. उनका कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा जैसे ग्रीन जोन में लॉकडाउन के दौरान बाजारों और शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन और टाइम बढ़ाया गया है वैसे ही रेस्तरां को भी खोलने और होम डिलीवरी की परमिशन दी जाए. रेस्तरां मालिकों का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से उनके रेस्तरां में ताले लटके हुए है और कर्मचारियों को वो अपनी जेब से सैलरी दे रहे हैं और अब तो कर्मचारियों को सैलरी देने के भी पैसे नहीं है. रेस्तरां मालिक खासे परेशान हैं. वहीं टिहरी ग्रीन जोन में है तो यहां लॉकडाउन में छूट बढ़ाए जाने के साथ ही बाजारों और शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है जिससे दुकानदारों को खासी राहत मिली है लेकिन रेस्तरां को अभी भी खोलने की परमिशन नहीं दी गई है.
होम डिलीवरी की ही मिल जाये परमिशनऐसे में लगातार नुकसान झेल रहे रेस्तरां मालिकों का कहना है कि उनके लिए भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए और उन्हें भी इस लॉकडाउन की स्थिति में राहत के लिए अनुदान देना चाहिए. टिहरी के बौराड़ी के एक रेस्तरां मालिक दिनेश भट्ट का कहना है कि लॉकडाउन के चलते इनके पांच कर्मचारी अपने कमरों में कैद हैं. इनके द्वारा उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है. दिनेश कहते हैं कि पिछले माह तो उन्हें अपनी जेब से सैलरी दी गई. लॉकडाउन के चलते वो कहीं जा भी नहीं सकते हैं. वहीं डेढ़ माह से रेस्तरां बंद है तो कोई आमदनी भी नहीं हो रही है ऐसे में उन जैसे लोगों को लगातार नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वो ग्रीन जोन टिहरी में रेस्तरां भी खोलने की परमिशन दें. होम डिलीवरी की भी परमिशन मिल जाएगी तो उन्हें कुछ तो राहत मिलेगी जिससे वो अपने कर्मचारियों का वेतन निकाल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से कैमरे चोरी, शिकारियों की सूचना ने वन विभाग की बढ़ाई चिंता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टिहरी गढ़वाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 7:09 PM IST