महाराष्ट्र: पुलिस निरीक्षक परिवार के सदस्य भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पातल में कराया गया भर्ती | Maharashtra Police inspector family members found infected Covid-19 | nation – News in Hindi


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के पांच सदस्यों की गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी का पुत्र हाल में दिल्ली से लौटा था और उसे बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया.
परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के पांच सदस्यों की गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. पुलिस उपायुक्त मीणा मकवाना ने पीटीआई से कहा, ‘हमने अधिकारी से बात की है और उसकी स्थिति स्थिर है. हम अधिकारी के सम्पर्क में आए अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं.’औरंगाबाद में भी पुलिस कॉन्स्टेबल
अधिकारी ने कहा कि इस बीच एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे पृथक कर दिया गया है. औरंगाबाद जिले में अभी तक कोविड-19 के कम से कम 378 मामले आए हैं.
सुविधाएं बढ़ाने की मांग की
कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे, सेना और अन्य केंद्रीय उपक्रमों के अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे राज्य में मौजूद अपनी सुविधाएं सरकार के लिए उपलब्ध करवाएं. राज्य सरकार मामले बढ़ने के साथ ही गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के बेड की संख्या में इजाफा करना चाहती है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 मरीजों के इलाज और आईसीयू बेड की चिंता को लेकर निजी तौर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा की है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 8:03 PM IST