उत्तराखंड में भी महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट ने लिया फैसला | petrol-diesel-price-hike-in-uttarakhand-cm-trivendra-singh-rawat-cabinet-meeting | dehradun – News in Hindi
उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) की सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई और बड़े फैसले लिए.
इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) की सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई और बड़े फैसले लिए. सरकार ने जहां लॉकडाउन के बीच शराब की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया, वहीं हरिद्वार और ऋषिकेश में अस्थियां प्रवाहित करने का आदेश भी दिया. हिंदू रीति रिवाज में मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित करने बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से लोगों की आवाजाही बंद थी. इसके मद्देनजर सरकार ने यह आदेश जारी किया है.
शराब महंगी करने का निर्णय
कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड सरकार ने भी देश के कई अन्य राज्यों की तरह शराब की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने शराब पर हेल्थ टैक्स लगाने का ऐलान किया है. इसके तहत अब उत्तराखंड में देसी शराब की बोतल 20 रुपए और विदेशी शराब की बोतल का दाम 20 से 200 रुपए तक बढ़ाया गया है. वहीं इंपोर्टेड शराब के दाम में 450 रुपए का इजाफा किया गया है.सरकार के इस फैसले से शराब के शौकीनों को भले ही बड़ा झटका लगा हो, लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार को इससे 250 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है. उत्तराखंउ में कुल राजस्व का करीब बीस फीसदी शराब से ही आता है. पिछले वित्तीय वर्ष में अकेले शराब से सरकार ने राजस्व लक्ष्य 3200 करोड़ के सापेक्ष 29 सौ करोड़ की कमाई की.
ये भी पढ़ें-
COVID 19 Update: उत्तराखंड से राहत की खबर, आज नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस
रुड़की में ARMY और ग्रामीणों के बीच संघर्ष, पत्थरबाजी में दो महिलाएं हुईं घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 9:09 PM IST