देश दुनिया

COVID-19 Update: दिल्‍ली में एक दिन में आए रिकॉर्ड 448 मामले, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5980 .448 new COVID19 positive cases have been reported in Delhi total number of cases to 5980 nodark | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19 Update: दिल्‍ली में एक दिन में आए रिकॉर्ड 448 मामले, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5980

दिल्‍ली में गुरुवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 448 मामले सामने आए.(सांकेतिक तस्वीर)

दिल्‍ली (Delhi) में भी कोविड -19 (COVID-19) के गुरुवार को 448 मामले सामने आए, जो कि एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5980 हो गई है.

नई दिल्‍ली. देश के साथ-साथ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में भी कोविड -19 (COVID-19) का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 448 मामले सामने आए, जो कि एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले बुधवार को 428 मामले सामने आए थे. जबकि पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की वजह से एक मौत भी हुई है. इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5980 हो गई है. वहीं, अब तक 1931 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

इस उम्र के लोगों पर कहर बनकर टूटा कोरोना
दिल्‍ली में अब तक हुई 66 मौतों में से 33 लोगों की उम्र 60 साल से अधिक थी, यह शहर में इससे जान गंवाने वाले लोगों का 50 प्रतिशत है. वहीं इनमें से 22 लोगों की उम्र 50 से 59 वर्ष के बीच और 11 लोगों की उम्र 50 साल से कम थी.

इधर से आई राहत की खबर
देश की राजधानी दिल्ली में ऑपरेशन शील्ड को सफलता मिलने का क्रम जारी है. दिल्ली सरकार ने खतरे को देखते हुए कई इलाकों को सील कर दिया था, लेकिन स्थिति में सुधार होने के बाद कुछ इलाकों को खोला जा रहा है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने 4 और कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) को फ्री कर दिया है. दिल्ली सरकार ने चिन्हित करते हुए सीरियल नंबर 14, 15, 16 और 17 को कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से हटा दिया है. इसी के साथ दिल्ली में अब 83 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं.

देश में मृतक संख्या बढ़कर हुई 1783 हुई, संक्रमण के मामले 52952

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है. इस दौरान 3,561 संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें

दिल्‍ली में शराब लेनी है तो ऑनलाइन करना होगा ये काम, सरकार की नई व्यवस्‍था

COVID-19: तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का कोरोना सैंपल हुआ ‘गायब’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 11:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button